कोटक एजुकेशन फाउंडेशन स्किल 2 विन प्रोग्राम (pic credit; social media)
Kotak Education Foundation Program: आज की तेज रफ्तार दुनिया में युवाओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती रोजगार पाने की है। इसी को ध्यान में रखते हुए कोटक महिंद्रा समूह की सीएसआर शाखा कोटक एजुकेशन फाउंडेशन (केईएफ) ने युवाओं के लिए एक नई पहल शुरू की है। संस्था ने ‘स्किल 2 विन’ (Skill2Win) नामक एक विशेष कार्यक्रम लॉन्च किया है, जो रोजगार की दिशा में युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर साबित हो सकता है।
यह दो महीने का निःशुल्क व्यावसायिक शिक्षा और जीविका कार्यक्रम है। इसमें युवाओं को न सिर्फ व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा बल्कि संचार कौशल, आईटी ज्ञान और जीवन कौशल भी सिखाए जाएंगे। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार बाजार में प्रतिस्पर्धा करने योग्य बनाना है।
कार्यक्रम खासतौर पर दसवीं और बारहवीं पास छात्रों, तीसरे वर्ष की डिग्री परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों, और ऐसे स्नातकों के लिए बनाया गया है जो अपनी नौकरी पाने की क्षमता और योग्यता को बढ़ाना चाहते हैं।
कोटक एजुकेशन फाउंडेशन के वरिष्ठ प्रबंधक भभिजात बेटेकर ने कहा, “हमें स्किल 2 विन जैसे गतिशील व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए खुशी हो रही है। यह युवाओं को प्रतिस्पर्धी नौकरी बाजार में सफलता हासिल करने के लिए आवश्यक साधन उपलब्ध कराता है।”
जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में शामिल युवाओं को न केवल विभिन्न क्षेत्रों में कौशल की ट्रेनिंग दी जाएगी बल्कि रोजगार से जुड़ी आवश्यक तैयारी जैसे इंटरव्यू ट्रेनिंग, रिज्यूमे बनाना और कॉर्पोरेट एटीकेट भी सिखाए जाएंगे। इसके जरिए युवा आत्मनिर्भर बनकर अपनी क्षमता का उपयोग कर पाएंगे।
कोटक एजुकेशन फाउंडेशन का मानना है कि भारत में बड़ी संख्या में ऐसे युवा हैं जिनमें प्रतिभा तो है लेकिन सही दिशा और प्रशिक्षण के अभाव में उन्हें नौकरी पाने में कठिनाई होती है। इस कार्यक्रम का लक्ष्य इन्हीं युवाओं को सक्षम बनाना और उन्हें रोजगार के अवसरों से जोड़ना है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की पहलें न केवल युवाओं को रोजगार दिलाने में मददगार होंगी बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देंगी।