(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Today: भारतीय शेयर मार्केट में आज मंगलवार, 9 सितंबर को तेजी के संकेत मिल रहे हैं। जहां शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले। ट्रेड शुरू होते ही बीएसई सेंसेक्स 301.32 अंक या 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,088.62 पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 72.80 अंक या 0.29 प्रतिशत चढ़कर 24,845.95 पर कारोबार कर रहा है।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मिडकैप और स्मॉलकैप में गिरावट नजर आ रही है। वहीं लार्ज कैप में हल्की तेजी बनी हुई है। सर्विस सेक्टर में थोड़ी बढ़त नजर आ रही है। हालांकि, यह मजबूत स्थिति में नहीं है। वहीं रियल्टी सेक्टर पर नजर डाले तो यह लाल निशान में नजर आ रहा। इसके अलावा पावर सेक्टर में भी गिरावट जारी है। यह इंडेक्स 12.83 अंक या 0.20 प्रतिशत टूटकर 6,538.34 पर कारोबार कर रहा है। यहां अडानी पॉवर नंबर-1 पर बनी हुई है।
ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत आ रहे हैं। इस सप्ताह अमेरिकी शेयर बाजार की शुरुआत शानदार रही। टेक सेक्टर में निवेशकों की खरीदारी से नैस्डैक ने नया रिकॉर्ड स्तर छूते हुए बंद किया। वहीं, डाउ जोंस इंडेक्स ने सेंचुरी (100 अंक) की बड़ी बढ़त बनाई। जापान का निक्केई भी पहली बार 44,000 अंक के पार बंद हुआ, जो बाजार में सकारात्मक संकेत माना जा रहा है. निफ्टी में भी लगातार चार दिनों से तेजी देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें: ट्रंप टैरिफ के बीच अच्छी खबर, भारत का इजरायल के साथ समझौता; देश में निवेश को मिलेगी रफ्तार
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने लगातार 11वें दिन कैश मार्केट में बिकवाली जारी रखी। कैश, इंडेक्स फ्यूचर्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर करीब 900 करोड़ रुपए की कुल बिकवाली देखी गई। वहीं, घरेलू म्यूचुअल फंड्स लगातार 10वें दिन शेयर बाजार में सक्रिय रहे और कुल मिलाकर लगभग 3,000 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।