मासिआ (सौ. सोशल मीडिया)
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: मराठवाड़ा एसोसिएशन ऑफ स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर (मसिआ) के 43 उद्यमियों का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष अर्जुन गायकवाड़ की अगुवाई में वियतनाम के लिए रवाना हुआ।
9 से 14 सितंबर तक के दौरे में यह प्रतिनिधिमंडल ‘नेप्कॉन-वियतनाम’ अंतरराष्ट्रीय औद्योगिक प्रदर्शनी में भाग लेने, आधुनिक तकनीक, इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन, ऑटोमेशन, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन का अध्ययन करने के उद्देश्य से आयोजित है। मासिआ की इंटरनेशनल स्टडी टूर कमेटी के संयोजक राजेश विधाते ने बताया कि, यह दक्षिण-पूर्व एशिया का प्रमुख औद्योगिक प्रदर्शनी मंच है।
इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग, एसएमटी तकनीक, रोबोटिक्स, ऑटोमेशन व इंडस्ट्री 4.0 सॉल्यूशंस जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों की नवीनतम प्रगति प्रदर्शित होती है। यह दौरा मराठवाड़ा के लघु व मध्यम उद्योगों के लिए अहम साचित होगा। अध्यक्ष गायकवाड़ ने कहा कि, अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में भागीदारी से उद्यमियों को नई तकनीकों का प्रत्यक्ष अनुभव मिलेगा। इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग, स्मार्ट ऑटोमेशन, ई-व्हेइकल्स, रोबोटिक्स व एआई आधारित उत्पादन प्रक्रियाएं जैसे तकनीकों के माध्यम से ही प्रतिस्पर्धा में बने रहना संभव है। इस दौरे से स्थानीय उद्योगों को उत्पादन क्षमता बढाने, निर्यात के नए अवसर प्राप्त करने व वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की दिशा में बल मिलेगा।
ये भी पढ़ें :- ‘मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत राज अभियान’ में हिवरे बाजार की चमक, पंचायत राज मंत्रालय ने दी मान्यता
प्रतिनिधि मंडल अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की मशीनरी व तकनीक का प्रत्यक्ष अवलोकन करने के साथ ही प्रात्यक्षिक देखेगा व नए व्यावसायिक संपर्क स्थापित करेगा। इसके जरिए स्थानीय उद्योग उत्पादन लागत घटाने, गुणवत्ता सुधारने में मदद होगी। मासिआ का मानना है कि मराठवाड़ा के उद्यमियों को केवल घरेलू बाजार तक सीमित न रहकर वैश्विक सप्लाई चेन का हिस्सा बनना चाहिए, प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष समेत पूर्व अध्यक्ष चेतन राऊत, सचिव दिलीप चौधरी, कोषाध्यक्ष सर्जेराव साळुंके, कार्यकारिणी सदस्य दुष्यंत आठवले, श्रीकांत सूर्यवंशी, स्टडी टूर कमेटी के संयोजक संग कुल 43 उद्यमी शामिल हैं।