मुंबई लायन गेट पर शौचालय निर्माण (pic credit; social media)
Mumbai Lion Gate controversy: दक्षिण मुंबई के लायन गेट क्षेत्र को लेकर पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर तेजी से खबर वायरल हो रही थी कि यहां शौचालय निर्माण का कार्य दोबारा शुरू कर दिया गया है और यह राज्य सरकार के आदेशों का उल्लंघन है। आरोपों के चलते विवाद बढ़ने पर बीएमसी प्रशासन सामने आया और पूरी स्थिति स्पष्ट की।
बीएमसी ने साफ किया कि लायन गेट पर फिलहाल किसी भी शौचालय निर्माण का काम नहीं चल रहा है। राज्य सरकार के निर्देशों के बाद शौचालय निर्माण का कार्य पहले ही रोक दिया गया था और अभी भी रुका हुआ है। प्रशासन ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही जानकारी पूरी तरह भ्रामक और तथ्यों से परे है।
बीएमसी अधिकारियों के अनुसार लायन गेट पर जिस काम को शौचालय निर्माण बताया जा रहा है, वह वास्तव में बेस्ट का केबल मरम्मत कार्य है। बेस्ट प्रशासन ने बताया कि शहीद भगत सिंह मार्ग के पास स्थित केबल में खराबी आने के बाद उसकी मरम्मत की जा रही है। इस दौरान मजदूरों और मशीनों की मौजूदगी को लोगों ने शौचालय निर्माण का कार्य मान लिया, जबकि हकीकत इससे बिल्कुल अलग है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान-2 के दिशानिर्देशों के तहत लायन गेट के पास सार्वजनिक शौचालय निर्माण का प्रस्ताव दिया गया था। हालांकि राज्य सरकार ने स्थानीय संवेदनशीलता को देखते हुए इस निर्माण को रोकने का आदेश दिया था। इसके बाद से बीएमसी ने उस कार्य को पूरी तरह रोक रखा है।
बीएमसी ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें और केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें। प्रशासन ने यह भी कहा कि लायन गेट जैसे ऐतिहासिक और संवेदनशील स्थल पर किसी भी नए निर्माण से पहले सभी आवश्यक मंजूरियां ली जाएंगी।
वहीं, स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बार-बार इस तरह की खबरें फैलने से अनावश्यक भ्रम की स्थिति बनती है। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि वे हर बार ऐसे विवादों पर तुरंत सफाई दें ताकि गलत सूचनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। बीएमसी अधिकारियों ने दोहराया कि शौचालय निर्माण पूरी तरह रुका हुआ है और केवल बेस्ट की तकनीकी टीम केबल मरम्मत का कार्य कर रही है।