ध्रुव जुरेल (फोटो-सोशल मीडिया)
ठाणे: जिला प्रशासन ने सामाजिक संगठनों, प्रशिक्षण संस्थानों और पूर्व सैनिकों के निकायों से आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाने के लिए तैयार कर्मियों और अन्य संसाधनों के बारे में जानकारी देने की अपील की है। यह अपील ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सीमा पर भारत औरआपातकालीन प्रबंधन के लिए मददगार साबित होगी।
प्रशासन ने इसको लेकर कहा है कि यह महत्वपूर्ण जानकारी अगले तीन दिन में ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित तालुका के तहसीलदारों और नगरपालिका सीमा के अंदर संबंधित नगर निगम के उपायुक्त (मुख्यालय) तक पहुंचनी चाहिए। प्रशासन के एक प्रवक्ता ने कहा, यह जानकारी जिले में आपातकालीन प्रबंधन को और अधिक कुशल बनाने तथा किसी भी आवश्यक स्थिति में तत्काल मदद प्रदान करने के लिए फायदेमंद होगी।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उठाया गया कदम
प्रशासन के प्रवक्ता ने आगे कहा कि प्रशासन ने सामाजिक संगठनों के स्वयंसेवकों के बड़े नेटवर्क, प्रशिक्षण संस्थानों के कुशल कर्मियों और पूर्व सैनिकों के अमूल्य अनुभव व अनुशासन को समन्वित करने के लिए यह कदम उठाया है। प्रशासन ने प्रत्येक श्रेणी से सबंधित महत्वपूर्ण जानकारी की रूपरेखा तैयार की है।
प्रत्येक श्रेणी के लिए तैयार की गई रुपरेखा
प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि सभी सामाजिक संगठन से अपेक्षा की जाती है कि वह अपने सक्रिय सदस्यों की संख्या, उनके पास मौजूद किसी विशेष कौशल (जैसे प्राथमिक चिकित्सा, खोज एवं बचाव क्षमता, परामर्श विशेषज्ञता, आदि) का विवरण और उपलब्ध उपकरणों (वाहन, चिकित्सा आपूर्ति, संचार प्रणाली समेत) आदि की जानकारी प्रस्तुत करे। इसके लिए तीन दिन का समय दिया गया है।