ध्रुव जुरेल (फोटो-सोशल मीडिया)
Zubeen Garg Death Conspiracy: 19 सितंबर 2025 की सुबह सिंगापुर से आई एक खबर ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया। असम की आवाज माने जाने वाले प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की मौत की खबर ने लाखों फैंस को सदमे में डाल दिया। शुरुआत में इसे एक सामान्य डूबने का हादसा बताया गया, लेकिन तस्वीरें, वीडियो और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मामले को रहस्य में बदल दिया।
दरअसल, शुरुआती जांच में सिंगापुर पुलिस ने कहा कि जुबीन की मौत स्विमिंग के दौरान डूबने से हुई। उन्हें सेंट जॉन्स आइलैंड के पास बेहोशी की हालत में पानी से निकाला गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। हालांकि, परिवार और फैंस इसे संयोग मानने के लिए तैयार नहीं थे।
मृत्यु से एक दिन पहले का वीडियो यह सवाल खड़ा करता है कि क्या यह महज हादसा था। वीडियो में जुबीन यॉट से पानी में कूदते दिखे। उन्होंने लाइफ जैकेट उतार कर दोबारा पानी में कूदने की कोशिश की, लेकिन तैरते समय फिसल गए और उनकी हालत बिगड़ी।
जुबीन की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने बताया कि उन्हें जांच एजेंसियों पर भरोसा है, लेकिन कई सवाल अभी भी हैं। उन्होंने पूछा कि जुबीन को पानी और आग से डर था, फिर भी उन्हें तैराकी क्यों करने भेजा गया और मदद क्यों तुरंत नहीं दी गई। गरिमा का शक है कि यह प्लान अचानक बनाया गया और इसमें साजिश हो सकती है।
जांच के लिए असम पुलिस ने 10 सदस्यीय SIT का गठन किया। टीम अब 60 एफआईआर की पड़ताल कर रही है। शुरुआती गिरफ्तारी में जुबिन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल आयोजक श्यामकानु महंता को गिरफ्तार किया गया। बाद में उनके करीबी सहयोगियों अमृतप्रभा महंता और शेखरज्योति गोस्वामी को भी हिरासत में लिया गया।
जुबीन गर्ग की मौत को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स में भी रहस्य है। सिंगापुर और गुवाहाटी दोनों जगह पोस्टमार्टम किया गया, लेकिन रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई। परिवार और फैंस अब तक इंतजार कर रहे हैं कि क्या जुबीन की मौत हादसा थी या किसी साजिश का हिस्सा।
ये भी पढ़ें- Rani Chatterjee Video: रानी चटर्जी का अम्मा के सेट से वीडियो वायरल, दुल्हन लुक में उठाया मैगी का मजा
जुबीन का अंतिम संस्कार असम में एक ऐतिहासिक भीड़ में हुआ। लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अंतिम यात्रा थी। फिलहाल केस की जांच जारी है और पूरे देश की निगाहें इस रहस्य पर टिकी हैं। समय और SIT की जांच ही बताएगी कि जुबीन गर्ग की मौत साधारण हादसा थी या इसके पीछे कोई गहरी साजिश थी।