रानी चटर्जी का ‘अम्मा’ सेट से वीडियो वायरल
Yavatmal Garba Festival: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की ओर से आयोजित ‘भव्य गरबा महोत्सव’ का पुरस्कार वितरण समारोह हाल ही में बड़े उत्साह और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। मनसे नेता राजू उंबरकर की संकल्पना से यह महोत्सव पिछले कई वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। 20 दिनों तक चले इस महोत्सव को मिले अभूतपूर्व जनसमर्थन का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। 12 से 30 वर्ष के आयु वर्ग में हर्षल इखारे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया और दोपहिया वाहन का भव्य पुरस्कार जीता।
गरबा महोत्सव के फाइनल राउंड में प्रतिभागियों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों ने अपने प्रस्तुतीकरण की गुणवत्ता को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया। पारंपरिक और आकर्षक वेशभूषा, उमंग और जोश से भरे प्रस्तुतिकरण ने निर्णायकों को चकित कर दिया। हर प्रतिभागी विजेता बनने के लिए जी-जान से लगा हुआ था।
परिणाम की घोषणा तक पूरे मैदान में उत्सुकता और रोमांच चरम पर था। मनसे नेता राजू उंबरकर की पुत्री मुक्ता उंबरकर एवं अन्य मान्यवरों के हस्ते सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर मनसे के पदाधिकारी, महाराष्ट्र सैनिक और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। प्रतियोगिता को तीन आयु वर्गों में बांटा गया था और प्रत्येक श्रेणी में कीमती पुरस्कारों की बारिश की गई।
5 से 11 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम पुरस्कार (साइकिल) समन्विता ठाकरे, द्वितीय स्थान अमायरा पेटकर, तृतीय स्थान अरशिद जयस्वाल, 12 से 30 वर्ष आयु वर्ग में कुल 10 पुरस्कार प्रदान किये गये। इसमें प्रथम पुरस्कार दोपहिया वाहन हर्षल इखारे, द्वितीय स्थान (लैपटॉप) रिशिका चव्हाण, तृतीय स्थान (फ्रिज) प्राची डुकरे, चौथा स्थान (वॉशिंग मशीन) प्रतिक्षा बेलेकर, पांचवां स्थान (एलसीडी) माही ठाकूर,अन्य 5 प्रतिभागियों को भी आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग मेंप्रथम पुरस्कार (सोने की नथ) सोनिया भादेकर, द्वितीय स्थान (ओवन) अर्चना मंदावार, तृतीय स्थान (जूसर) प्रिया आवारी, अन्य पुरस्कार वैक्यूम क्लीनर मित्तल खोब्रागडे, पैठणी साड़ी रश्मी कोसे इसके अलावा कई प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
इस वक्त मनसे महिला सेना की राज्य उपाध्यक्ष अलका टेकाम, वाहतूक सेना के राज्य उपाध्यक्ष इरशाद खान, पूर्व स्वास्थ्य सभापती धनंजय त्रिंबके, रुग्ण सेवा केंद्र अध्यक्ष अनिस सलाट, शेतकरी सेना जिलाध्यक्ष रमेश पेचे, महिला जिलाध्यक्ष अर्चना बोदाडकर, गरबा महोत्सव अध्यक्ष साहिल सलाट, शहराध्यक्ष अंकुश बोढे, राकेश वैद्य, गोविंदराव थेरे, विलन बोदाडकर, परशुराम खंडालकर, लक्की सोमकुंवर, रोहन उंबरकर, मयुर गेडाम, मयुर घाटोले, शंकर पिंपलकर, गौरव पुराणकर, संस्कार तेलतुंबडे, योगेश तुराणकर, योगेश ताडम, तालिब खान, सचिन कुडमेथे, कृष्णा नीमसटकर, कृष्णा कुकडेजा, संदीप ठोंबरे सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ये भी पढे़: भिवंडी में 7 साल की मासूम से दरिंदगी! दुष्कर्म के बाद मार डाला, बोरे में मिली लाश, आरोपी गिरफ्तार
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी सदस्यों, शुभचिंतकों और प्रतिभागियों के प्रति आयोजकों ने हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। महोत्सव में प्रशिक्षक जतिन राऊत, वैभव पुराणकर, जयशंकर खुराना, रानी हांडे निर्णायक: मनिषा बुरांडे, खुशबू वैरागडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।‘मनसे के गरबा महोत्सव’ ने न केवल पारंपरिक संस्कृति को जीवंत किया, बल्कि प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर युवाओं में उत्साह और जोश का संचार किया। ऐसा प्रतिभाओं ने कहा।