आज विराजेंगे विध्नविनाशक श्रीगणराज (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gondia District: विघ्नहर्ता बप्पा का आगमन 27 अगस्त को होगा। गणेशजी के आगमन के साथ ही जिले के 440 गांवों में ‘एक गांव, एक गणपति’ की संकल्पना लागू की गई। इसके अलावा, 696 सार्वजनिक गणपति और 5,930 घरेलू-निजी गणपति स्थापित किए जाएंगे। जिले में 27 अगस्त से 6 सितंबर तक गणेशोत्सव मनाया जाएगा। गणेशोत्सव के अवसर पर, हर घर, निजी और सार्वजनिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी और पूजा-अर्चना होगी। इस दौरान सार्वजनिक निकायों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस आयोजन को लेकर श्रध्दालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं बुजुर्गों के साथ युवाओं का उत्साह भी चरम पर पहुंच गया है। जिले के ग्रामीण इलाकों में जहां कुम्हारों द्वारा मूर्तियां बेची जा रही हैं, वहीं शहर में भी कुछ जगहों पर दुकानें लगाई गई हैं। खासकर शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में आसपास के जिलों सहित मध्यप्रदेश राज्य के मूर्ति निर्माताओं ने अपनी दुकानें लगा रखी हैं।
इस बीच गोंदिया जिले में सार्वजनिक और निजी गणपति की स्थापना के मद्देनजर गोंदिया शहर, गोंदिया ग्रामीण, रामनगर, रावणवाड़ी, तिरोड़ा, गंगाझरी, दवनीवाड़ा, आमगांव, सालेकसा, गोरेगांव, देवरी, चिचगड़, डुग्गीपार, नवेगावबांध, केशोरी व अर्जुनी मोरगांव के सभी 16 थाना क्षेत्रों की सीमा में 32 निश्चित बिंदु बनाए गए हैं। गणेशोत्सव के दौरान शांति बनाए रखने और उत्सव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा तैनात की गई है। शांति व व्यवस्था बनाए रखने के लिए 16 पुलिस थाने के अधिकारी व पुलिस दल तैनात किए गए।
‘एक गांव-एक गणपति’ की संकल्पना गोंदिया के दो गांवों में लागू की गई है, ग्रामीण के 19 गांव, रामनगर 1, रावणवाड़ी 18, तिरोड़ा 35, गंगाझरी 12, दवनीवाड़ा 17, आमगांव 30, सालेकसा 65, गोरेगांव 40, देवरी 35, चिचगढ़ 40, डुग्गीपार 35, नवेगांवबांध 24, केशोरी 31, अर्जुनी मोरगांव 36 ऐसे कुल 440 गांव में एक गांव एक गणपति की संकल्पना लागू की गई है।
गणेश उत्सव की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के पूर्ण नियंत्रण व मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक डोंगरे व जिले के चार उपविभागों के उपविभागीय पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व व नियंत्रण में तथा 16 पुलिस थानों के थानेदारों व प्रभारी अधिकारियों के पूर्ण देखरेख में होगी।
ये भी पढ़े: वर्धा शहर के अधूरे राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यों को तत्काल पूरा करें, पालकमंत्री ने दिए निर्देश
जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए, सार्वजनिक गणेशोत्सव स्थलों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर निश्चित सुरक्षा, नाकाबंदी और गश्त की योजना बनाई गई है। उत्पीड़न, जेबकतरी, चोरी और पॉकेटमारी करने वालों के लिए सादे वेश में पुलिस अधिकारी, हवलदार, चार्ली और दामिनी दस्ते सक्रिय किए गए हैं। कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
श्री को भोग के लिए इस त्यौहार में मोदक के साथ साथ विविध तरह की मिठाई भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। गांधी प्रतिमा चौक, गोरेलाल चौक, नगर परिषद परिसर, नेहरू चौक, डा। बाबासाहब आंबेडकर चौक, सिविल लाइन परिसर सहित विविध भागों में तथा बाजारों में गणेश मूर्तियों की बिक्री के साथ अन्य सामग्री की दुकानें चौपहिया वाहन, स्टाल व हाथगाड़ियों पर लगी है। सभी बाजारों में लगी दुकानें व हाथगाड़ियों पर गणेश मूर्तियां तथा पूजन सामग्री आदि की खरीदी करने के लिए नागरिकों की भीड़ देखी जा रही है।
प्रशासन ने नागरिकों से पर्यावरणपूरक गणेशोत्सव मनाने का आह्वान किया है। इस बार प्रतिवर्ष के अनुसार बड़े गणेशोत्सव के आयोजन के आसार दिखाई दे रहे है। गणेश मूर्तियां बनानेवाले कारीगरों के पास भी इस वर्ष बड़ी मूर्तियां बनाने के ऑर्डर काफी मिले है। छोटी मूर्तियों की बिक्री इस वर्ष बढ़ने की संभावना है।