वर्धा शहर के अधूरे राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यों को तत्काल पूरा करें (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Wardha News: जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए पालकमंत्री डॉ। पंकज भोयर ने अधूरे और खराब हालत में पड़े राजमार्ग कार्यों को तात्कालिक रूप से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर कई स्थानों पर दुर्घटनाएं होने की संभावना है, सड़कों पर दरारें पड़ी हुई हैं और यात्रियों के लिए आवश्यक सुविधाओं का भी अभाव है। जिलाधिकारी कार्यालय के सभागृह में आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री भोयर ने राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं संबंधित अधिकारियों के साथ राजमार्गों की मरम्मत, सुधार, अंडरपास, ओवरब्रिज, वळणमार्ग (बायपास) आदि मामलों की विस्तार से समीक्षा की।
इस बैठक में जिलाधिकारी वान्मथी सी, अपर जिलाधिकारी नरेंद्र फुलझेले, कार्यकारी अभियंता सतीश अंभोरे, राष्ट्रीय महामार्ग अभियंता जिचकार, जगताप, कथलकर, सांसद सड़क सुरक्षा समिति सदस्य प्रणय जोशी, तहसीलदार संदीप पुंडेकर, मुख्याधिकारी विजय देशमुख, उपअभियंता महेश मोकलकर सहित कई अधिकारी उपस्थित थे़।पालक मंत्री ने कहा कि, नागरिकों से टोल वसूला जाता है, इसलिए राजमार्गों की गुणवत्ता और सुविधाएं उच्च स्तर की होनी चाहिए़।
उन्होंने खेद व्यक्त किया कि भारी खर्च के बावजूद कई राजमार्गों पर गड्ढे, सार्वजनिक शौचालयों की कमी, यात्रियों के लिए रेन शेल्टर और मार्ग के किनारे वृक्षारोपण नहीं दिखाई देता़ उन्होंने इन सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने के आदेश अधिकारियों को दिए़। बुटीबोरी-तुलजापुर राजमार्ग से वर्धा शहर में आने वाले मार्ग की वर्तमान चौड़ाई केवल 4 मीटर है, जिसे पहले 9 मीटर किया जा रहा था़।अब इसे 18 मीटर करने का प्रस्ताव दिया गया है, ताकि यातायात सुगम हो सके़। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ करने के निर्देश दिए गए हैं।
कुछ अंडरपास में जलजमाव की समस्या पाई गई है। पालकमंत्री ने ऐसे स्थानों पर तत्काल उपाय करने के निर्देश दिए। पवनार गांव के निवासियों को राजमार्ग पार करने में कठिनाई और दुर्घटना की आशंका को देखते हुए वहां पैदल पुल (फुट ओवर ब्रिज) बनाने की बात कही गई है। वर्धा-हिंगनघाट महामार्ग, वर्धा-आर्वी महामार्ग, आष्टी महामार्ग का तलेगांव-गोनापूर खंड, कापसी-सिरसगांव मार्ग, सालोड-पुलगांव मार्ग की मरम्मत प्राथमिकता से करने की सूचना दी गई़ उसी प्रकार बजाज चौक, पुलगांव शहर और सिंदी रेलवे के उड़ानपूल की वर्तमान स्थिति की समीक्षा भी बैठक में की गई़ साथ ही, राजमार्ग निरीक्षण टीमों को समय-समय पर निगरानी कर मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए गए़
ये भी पढ़े: माल किन्ही में सगे भाई की हत्या, फल्लियां तोड़ने की बात पर हुआ था विवाद, आरोपी गिरफ्तार
पालकमंत्री ने वर्धा जंक्शन के विकास कार्यों की स्थिति की जानकारी ली। ‘अमृत भारत योजना’ के तहत सेवाग्राम, पुलगांव और हिंगणघाट स्टेशनों के कार्यों की प्रगति पर भी चर्चा हुई और गुणवत्ता को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। कोरोना काल में बंद की गई ट्रेनों को पुनः शुरू करने और पूर्ववत ठहराव देने के लिए रेल मंत्रालय से अनुरोध करने के निर्देश दिए गए। वर्धा-नागपुर और वर्धा-बल्लारशाह मार्ग पर तीसरी व चौथी लाइन, इन रेलवे मार्गों पर तीसरी और चौथी लाइन निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की गई़ डॉ। भोयर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नागरिकों को बेहतर सड़क और परिवहन सुविधाएं मिलें, इसके लिए वे स्वयं समय-समय पर इन कार्यों का जाएजा लेंगे़।