मैं मुलत: नागपुर से हूं और वर्तमान में नवभारत डिजिटल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हुं। मैं नागपुर में टीवी चैनल के लिए 4 साल काम कर चुकी हुं और ग्राउंड रिपोर्टिंग का अच्छा अनुभव ले पाई हुं। भविष्य में भी मीडिया फिल्ड से जुड़े रहना चाहती हूं। मैं लोकतंत्र पर विश्वास करती हूं और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूत करने के लिए अपना जितना हो सके योगदान देना चाहती हूं।