गणेश चतुर्थी के दिन इन जगहों पर दीपक जलाना शुभ (सौ.सोशल मीडिया)
Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी का 10 दिवसीय महोत्सव आज 27 अगस्त से शुरू हो गई है। जिसका समापन 6 सितम्बर शनिवार को अनंत चतुर्दशी के दिन होगा। सनातन धर्म में चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश की कृपा प्राप्त करने के लिए खास माना जाता है।
आपको बता दें, पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणेश चतुर्थी का पावन पर्व पूरे देशभर में बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया जाता है। इस त्योहार को लेकर लोगों में ख़ासा उत्साह देखा जाता है।
इस दिन गणपति बप्पा को घर लाकर स्थापना करके पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही, गणपति बप्पा के प्रिय चीजों का भोग लगाकर मंगलकामना के लिए प्रार्थना करते हैं। इससे गणेश जी प्रसन्न होते हैं और शुभ फल की प्राप्ति होती है।
अगर आप गणेश चतुर्थी के अवसर पर घर में सुख-शांति का वास चाहते हैं, तो घर में विशेष जगहों पर दीपक जलाएं। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि गणेश चतुर्थी के दिन किन जगहों पर दीपक जलाना शुभ होता है।
हिन्दू मान्यता के अनुसार, हिन्दू धर्म में रोजाना घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाना शुभ होता है। ऐसे में गणेश चतुर्थी के अवसर पर शाम को दीपक जरूर जलाएं। कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और सुख-शांति का वास होता है।
कहा जाता है कि, गणेश चतुर्थी के दिन सुबह स्नान करने के बाद पूजा-अर्चना करें और गणपति बप्पा की मूर्ति के सामने दीपक जलाएं। मंत्रों का जप करें। इससे गणेश जी प्रसन्न होते हैं और जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और रुके हुए काम पूरे होते हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर-पूर्व दिशा में दीपक जलाने से व्यक्ति को जीवन में शुभ परिणाम मिलते हैं और घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। ऐसे में आप गणेश चतुर्थी के दिन इस दिशा में दीपक जलाना ना भूलें। इससे पारिवारिक सदस्यों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
यह भी पढ़ें:–गणेशोत्सव के 10 दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना बप्पा की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है
सनातन धर्म में तुलसी को पूजनीय पौधा मानकर पूजा-अर्चना करने का विधान है। इस पौधे में मां लक्ष्मी का वास माना गया है। ऐसे में गणेश चतुर्थी की शाम को तुलसी की पूजा-अर्चना करें और देसी घी का दीपक जलाएं।
सात या पांच बार पौधे की परिक्रमा लगाएं। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अन्न-धन से भंडार भरे रहते हैं। आर्थिक तंगी की समस्या से छुटकारा मिलता है।