बिग बॉस 19: तान्या मित्तल हुई बुरी तरह ट्रोल, तान्या को ओवरएक्टिंग की दुकान बता रहे लोग
Tanya Mittal Trolled On Social Media: बिग बॉस 19 की शुरुआत 24 अगस्त से कलर्स टीवी पर हो गई है। शो को शुरू हुई अभी कुछ ही दिन हुआ है लेकिन इसके कुछ कंटेस्टेंट्स जबरदस्त तरीके से सुर्खियों में आ गए हैं। तान्या मित्तल का नाम इस लिस्ट में शामिल है। तान्या सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। दरअसल बिग बॉस के घर में उनका रवैया लोगों को कम पसंद आ रहा है। तान्या को बॉस कहलाना पसंद है। वह खुद को राजा बताती हैं और खुद पर घमंड करती हैं कि वह बिना एक्स्पोज़र के बिग बॉस के घर तक पहुंची है। लोगों को उनका यही रवैया अच्छा नहीं लग रहा है।
तान्या मित्तल ने पहले ही दिन अपने बयान और अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया था। शो शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुआ है, लेकिन तान्या मित्तल सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं। बड़ी संख्या में लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उनकी तारीफ करने में भी लगे हुए हैं।
ये भी पढ़ें- अनिल कपूर को भाया श्रीलंका का नजारा, सोशल मीडिया पर शेयर कीं शानदार फोटोज
तान्या मित्तल को लेकर सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा में उन्हें ओवरएक्टिंग की दुकान और मिस ओवरएक्टिंग चापलूस का दर्जा दिया गया है। बिग बॉस के घर में दिए गए अपने बयान में उन्होंने कहा था कि मुझे बॉस कहलाना पसंद है। मुझे परिवार में भी लोग इसी नाम से बुलाते हैं। उन्होंने कहा महिलाओं को सम्मान आसानी से नहीं मिलता, उसे हासिल करना पड़ता है और मैं इसके लिए 50 साल का इंतजार नहीं करना चाहती।
अपने बयान में तान्या मित्तल ने यह भी कहा था कि उनके पास हमेशा बॉडीगार्ड रहते हैं। उन्होंने अपनी शेखी बघारते हुए यह भी बताया कि मेरे बॉडीगार्ड्स ने कुंभ मेले के दौरान 100 से अधिक पुलिस वालों को बचाया था। इस वजह से मैं यहां तक पहुंची हूं। उनके इसी बयान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने तान्या मित्तल की आलोचना शुरू कर दी है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि वह ओवर एक्टिंग कर रही हैं, वो अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रही हैं। यूजर्स का कहना है अपनी तारीफ करने का इतना ही शौक है, तो सोशल मीडिया पर क्यों नहीं करती? बिग बॉस के घर में जाने की क्या जरूरत थी? कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि तान्या इस समय अपने बर्ताव को लेकर सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हुई हैं।