हॉस्टल (सोर्स: सोशल मीडिया)
Maharashtra OBC Hostel Admission: महाराष्ट्र में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के बालक/बालिकाओं के लिए सरकारी छात्रावासों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके अनुसार, 12वीं कक्षा के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के साथ-साथ आधार और स्वयं योजना के अंतर्गत कार्यरत बालक-बालिकाओं के छात्रावासों में प्रवेश ले सकेंगे।
सरकारी छात्रावास वाले जिलों के लिए 12वीं कक्षा के बाद व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थी, पं. दीनदयाल स्वयं व ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना, गैर-व्यावसायिक पाठ्यक्रमों और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थी 26 अक्टूबर तक ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट और आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन पोर्टल http://hmas।mahait।org पर दी गई समय सीमा के भीतर संबंधित छात्रावास में जमा कराएं।
पं. दीनदयाल स्वयं व ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना के लिए उन विद्यार्थियों के आवेदनों पर विचार किया जाएगा। जो सरकारी छात्रावास के लिए पात्र हैं, लेकिन योग्यता और छात्रावास क्षमता की कमी के कारण छात्रावास में प्रवेश नहीं पा सके हैं।
यह भी पढ़ें:- 50 देशों के खिलाड़ी पुणे की सड़कों पर करेंगे मुकाबला, पहली बार इंटरनेशनल साइकिल रेस का होगा आयोजन
जिन जिलों में सरकारी छात्रावास उपलब्ध नहीं हैं, वहां के विद्यार्थी सरकार के ऑनलाइन पोर्टल http://hmas।mahait।org पर 26 अक्टूबर तक आवेदन पत्र भरकर ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट और आवश्यक दस्तावेज संबंधित छात्रावास में निर्धारित समय सीमा के भीतर जमा करें।
अधिक जानकारी के लिए सहायक संचालक, अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण, गोंदिया ने शासकीय छात्रावास ईमाव, विमाप्र व विजाभज बालक-बालिका, गोंदिया के गृहपाल (अश्विनी दिघोरे गृहपाल मो. क्रमांक 9765084090 और मंगलेश गिरी गृहपाल मो. क्रमांक 8788235767) के साथ-साथ सहायक संचालक कार्यालय से संपर्क करने की अपील की है।