दाऊद के करीबी सलीम डोला पर ED की कार्रवाई (pic credit; social media)
ED Action Against Salim Dola: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी, सलीम डोला के ड्रग तस्करी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मुंबई में आठ ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। यह कार्रवाई फैसल जावेद शेख और अल्फिया फैसल शेख द्वारा संचालित ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़ी अवैध कमाई का पता लगाने के लिए की गई।
जांच में खुलासा हुआ है कि सलीम डोला का बेटा ताहिर भी इस अवैध धंधे में सक्रिय है। ईडी अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई मुंबई में ही नहीं बल्कि डोला के गहरे नेटवर्क को उजागर करने में भी अहम है।
सलीम डोला लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क की फंडिंग में शामिल रहा है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने उसकी गिरफ्तारी के लिए पहले इनाम भी घोषित किया था। जून में भारतीय जांच एजेंसियों ने उसे दुबई से भारत प्रत्यर्पित किया था।
ईडी की जांच में सामने आया कि फैसल शेख, सलीम डोला के माध्यम से मेकेठीन एमडी हुग की खरीद-फरोख्त में शामिल था। सलीम डोला का अंडरवर्ल्ड की दुनिया में बड़ा नाम है और उस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। उसकी गतिविधियों को लेकर अधिकारियों ने गम्भीर चिंता जताई है।
ईडी ने तलाशी के दौरान नेटवर्क की फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस, दस्तावेज और डिजिटल सबूत जब्त किए। अधिकारियों के मुताबिक, इस कार्रवाई से मुंबई में ड्रग तस्करी के मामलों में नए सुराग मिलने की उम्मीद है।
सलीम डोला की गिरफ्तारी और नेटवर्क के खुलासे से स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों को बड़े नेटवर्क को तोड़ने और अवैध कमाई के स्रोत को बंद करने में मदद मिलेगी। अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई भविष्य में ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश है।
मुंबई पुलिस और ईडी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को बड़े स्तर पर अंजाम दिया। अभियान के दौरान स्थानीय लोगों को किसी तरह की दिक्कत से बचाने के लिए विशेष उपाय किए गए।
इस कार्रवाई के बाद जांच और तेज़ होने की संभावना है और इसके अगले चरण में सलीम डोला के अन्य सहयोगियों के खिलाफ भी कदम उठाए जाने की उम्मीद है।