साइकिल रेस (सोर्स: सोशल मीडिया)
International Cycle Race In Pune: महाराष्ट्र के पुणे में जनवरी में इंटरनेशनल साइकिल रेस का आयोजन किया जाएगा। यह भारत में पहली बार होने जा रही इस रेस का आयोजन इंटरनेशनल साइकिल यूनियन (UCI) में रजिस्टर्ड होगा। इस रेस में लगभग 50 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे।
इस जानकारी की पुष्टि पुणे के कलेक्टर जितेंद्र दुड्डी ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में की। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य पुणे को एक वैश्विक शहर (Global City) के रूप में स्थापित करना है। उनका कहना है कि पुणे का नाम विश्व स्तर पर पहचाना जाना चाहिए और इस उद्देश्य के तहत शहर में व्यापक पर्यटन योजना तैयार की गई है।
कलेक्टर दुड्डी ने बताया कि इस पर्यटन योजना का क्रियान्वयन पहले ही शुरू हो चुका है। जनवरी में होने वाली इस रेस को टीवी चैनलों के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा, जिससे केवल भारत ही नहीं, बल्कि अन्य देशों के लोग भी पुणे के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इससे शहर में पर्यटन बढ़ने और बाहरी निवेश को आकर्षित करने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा, “इस रेस से पुणे का नाम हर जगह होगा। केवल नाम ही नहीं, बल्कि शहर की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा। पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय व्यवसाय और निवेशकों को फायदा पहुंचेगा।”
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र के विश्वविद्यालयों में भर्ती का रास्ता साफ, उपकुलपति समेत शीर्ष पदों के लिए लागू हुए नियम
इसके अलावा कलेक्टर ने पूरंदर विमानतल के भू-स्वामित्व और अधिग्रहण प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विमानतल के आसपास के जमीन मालिक वर्षों से विरोध कर रहे थे। हालांकि, एक महीने में जमीन मापने की प्रक्रिया शुरू की गई और विरोध के बावजूद सभी पक्षों के साथ बैठकों के जरिए मध्यम मार्ग और समाधान निकाला गया।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं न केवल खेल को बढ़ावा देती हैं, बल्कि शहर के पर्यटन और आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान करती हैं। पुणे के लिए यह कदम भविष्य में शहर को विश्व मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)