छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: शहर के सेंट्रल और सिडको बस स्टैंड पर चोरों ने पिछले कुछ दिनों में लाखों के आभूषण लूटकर तहलका मचा दिया है। दो दिन पहले नागरिकों द्वारा एक चोर को पकड़ने के बाद, सोमवार को एक चोर ने फिर से एक महिला के गले से 13 ग्राम का मंगलसूत्र चुराया।
यह घटना सेंट्रल बस स्टैंड पर शाम के करीब 4 बजे हुई। शिकायतकर्ता जुबेदा शेख नसीर की शिकायत के अनुसार, वह वालूज में घर जाने के लिए गंगापुर जाने वाली एक एसटी बस में सवार हो रही थीं। उसी समय, मौके का फायदा उठाकर भीड़ में उनके पीछे आए एक चोर ने उनके बुर्के में हाथ डालकर उनके गले से 14 ग्राम का मंगलसूत्र खींच लिया। जुबेदा को अहसास होने पर वो जोर से चिल्लाई, लेकिन उतने में चोर उतर कर भाग गया।
बस स्टैंडों पर जेबकतरों व अन्य अपराधियों के साथ महामंडल कर्मचारियों द्वारा यात्रियों को होने वाली परेशानियों पर नजर रखने के लिए लगभग 165 कैमरे लगे हैं। जिनमें से 85 मुख्य बस अड्डे पर और 80 सिडको बस अड्डे पर हैं। इसके बावजूद दोनों स्थानों पर चोर बेलगाम हो रहे हैं। साथ ही निजी ट्रैवल्स के एजेंट अधिकारियों से बहस कर रहे हैं। स्थानक पर यात्रियों को सीधे भागने पर मजबूर कर रहे है। गौरतलब है कि, दोनों बस अड्डे पर पुलिस चौकिया भी है।
बता दें कि 17 अगस्त को महिला के गले से 2 तोले का मंगलसूत्र चोरी, 24 अगस्त बुर्काधारी महिला ने महिला यात्री से 1 तोले की सोने की पोत की छीनैती। 28 अगस्त सेंट्रल बस अड्डे पर महिला का 4 ग्राम का मंगलसूत्र चोरी। 29 अगस्त सेंट्रल बस अड्डे पर यात्री से मोबाइल फोन चुराते दो लोग पकड़े गए। 30 अगस्त महिला के गले से 6 ग्राम का मंगलसूत्र चोरी। 10 सितंबर सेंट्रल बस अड्डे पर दो महिलाओं से 7 ग्राम के मंगलसूत्र की चोरी। 6 अक्टूबर सेंट्रल बस अड्डे पर महिला की साढ़े चार तोले की सोने की चूड़ियां चुराते समय एक गिर गई, दो भाग निकले।
ये भी पढ़ें :- Jalna: स्मार्ट टीओडी मीटर में छेड़छाड़, 66 उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी का मामला
चौर कैमरों से बचकर पुलिस व राज्य परिवहन विभाग के अधिकारियों को चुनौती दे रहे है। जिससे यात्रियों में भय का माहौल है। शिकायतकर्ता शुभम भाऊसाहेब भालेराव शाम लगभग 6 बजे जाल्टा से रिक्शा लेकर आए और सिडको बस स्टैंड के पास उतरे थे, वह पेशाब करने के लिए बस स्टैंड गए थे। उसके पीछे एक सुनसान जगह पर एक आदमी उसके पास आया। उसने शुभम की जेब में हाथ डालकर 16,000 रुपए निकालकर भाग गया। शुभम ने उसे ढूँढने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला। इस संबंध में एमआईडीसी सिडको पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।