जब्त तंबाकू के साथ पुलिस (फोटो नवभारत)
Gadchiroli News In Hindi: गड़चिरोली जिले की आरमोरी तहसील के डार्ली गांव में अवैध रूप से सुगंधित तंबाकू का कारखाना चलाया जा रहा था। इसकी गुप्त जानकारी मिलते ही स्थानीय अपराधा शाखा के दस्ते ने मंगलवार को छापामार कार्रवाई करते हुए सुगंधित तंबाकू व तंबाकू बनाने की मशीनों सहित करीब 7 लाख 84 हजार 200 रुपयों का माल जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य 4 आरोपी फरार है। गिरफ्तार आरोपी का नाम डार्ली निवासी ओमप्रकाश शंकर गेडाम है।
सरकार ने सुगंधित तंबाकू के उत्पादन, बिक्री तथा यातायात पर पाबंदी लगाई है। जिससे जिले में सुगंधित तंबाकू का उत्पादन, बिक्री व यातायात पर रोक लगे इस उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने नीलोत्पल ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश देते हुए कार्रवाई की जिम्मेदारी स्थानीय अपराध शाखा को सौंपी है।
इस दौरान स्थानीय अपराध शाखा के दस्ते को जानकारी मिली की करीब एक पखवाड़े के पूर्व आरमोरी तहसील के डार्ली गांव में रेखाबाई सडमाके (42) के घर पर आरोपी ओमप्रकाश गेडाम व अन्य 4 आरोपी मशीन की सहायता से सुगंधित तंबाकू का उत्पादन करने के लिए अवैध रूप से कारखाना शुरू किया है।
उक्त जानकारी के आधार पर गड़चिरोली अपराध शखा का दस्ते ने डार्ली में रेखाबाई सडमाके के घर पर दस्तक देकर घर की तलाशी ली। उनके घर में सुगंधित तंबाकू से भरे टीन डिब्बो के विभिन्न बॉक्स व सुगंधित तंबाकू का उत्पादन करने के लिए आवश्यक साहित्य बरामद हुए।
यह भी पढ़ें:- मराठा हुए शांत अब OBC में उठेगा तूफान! कोर्ट जाने की तैयारी, महाराष्ट्र में फिर मचेगा बवाल
पुलिस ने उनके घर से करीब 3 हजार 31 हजार रुपयों का अवैध सुगंधित तंबाकू तथा 4 लाख 53 हजार 200 रुपयों की सुगंधित तंबाकू तैयार करने की मशीनें सहित कुल 7 लाख 84 हजार रुपयों का माल जब्त किया है।
इस मामले में पुलिस ने ओमप्रकाश शंकर गेडाम को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य 4 आरोपी फरार है, उनकी तलाश पुलिस कर रही है। आरमोरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। आगे जांच पुलिस उपनिरीक्षक संतोष कडाले कर रहे है।
उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) एम। रमेश, अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) गोकुल राज के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस पुलिस निरीक्षक अरुण फेगडे के नेतृत्व में स्थानीय अपराध शाखा के सहाय्यक पुलिस निरीक्षक समाधान दौड, पुलिस हवालदार प्रेमानंद नंदेश्वर, पुलिस कर्मी राजकुमार खोब्रागडे, रोहित गोंगले, गणेश पवार ने की।