कांग्रेस नेता सचिन पायलट का चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप
कांग्रेस नेता व राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने वोट चोरी के मुद्दे पर चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आज आयोग का हाल ऐसा है जैसे थाने में रिपोर्ट लिखाने जाओ और थानेदार एफिडेविट मांग ले। पायलट ने कहा कि संविधान ने हर नागरिक को “एक व्यक्ति, एक वोट” का अधिकार दिया है, लेकिन लाखों वोट काटे जा रहे हैं और नकली वोट जोड़े जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मताधिकार से खिलवाड़ हुआ तो लोकतंत्र कमजोर होगा। साथ ही बिहार में निकली वोट अधिकार यात्रा को उन्होंने जन आंदोलन बताया।