OBC आंदोलनकारियों से आज मिलेंगे CM (सौजन्य-सोशल मीडिया)
CM Devendra Fadnavis: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गुरुवार, 4 सितंबर को सुबह 10 बजे संविधान चौक पर जारी ओबीसी के शृंखलाबद्ध उपवास (उपोषण) आंदोलन को भेंट देंगे। मराठा आंदोलन समाप्त होने के बाद उन्होंने नागपुर में अब ओबीसी आंदोलन की आवश्यकता नहीं होने का मत व्यक्त किया था। ऐसे में उनकी इस भेंट के दौरान राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ द्वारा शुरू किए गए इस उपोषण की समाप्ति होगी या नहीं, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
सरकार का दावा है कि ओबीसी का आरक्षण कम किए बिना मराठा समाज को आरक्षण दिया गया है। हालांकि कुछ ओबीसी संगठन इस निर्णय के खिलाफ हैं। संविधान चौक पर आंदोलनकारियों ने सरकार के नये जीआर से ओबीसी को कोई नुकसान नहीं होने का मत व्यक्त किया। महासंघ के अध्यक्ष बबनराव तायवाडे ने जब यह भूमिका सामने रखी तब से मुख्यमंत्री की भेंट को विशेष महत्व प्राप्त हो गया है।
फडणवीस ने पहले भी कई बार यह दोहराया था कि ओबीसी के आरक्षण में मराठाओं को कोई हिस्सा नहीं मिलेगा और मराठाओं को ओबीसी से आरक्षण नहीं दिया जाएगा। निर्णय के बाद भी मुख्यमंत्री ने दावा किया कि ओबीसी आरक्षण से छेड़छाड़ किए बिना मराठाओं को आरक्षण दिया गया है। इस कारण ओबीसी आंदोलन अब केवल औपचारिकता रह गया है, ऐसी चर्चा भी चल रही है।
यह भी पढ़ें – महायुति में आरक्षण की दरार! डिप्टी सीएम अजित पवार ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, ऐसे खेला सेफ गेम
ओबीसी महासंघ ने कुल 21 मांगें सरकार के समक्ष रखी हैं। इनमें सबसे प्रमुख मांग थी कि मराठाओं को ओबीसी कोटे से आरक्षण न दिया जाए। नया जीआर निकाला गया हो, फिर भी सरकार की ओर से लिखित आश्वासन चाहिए। इसके अलावा ओबीसी महामंडल को पर्याप्त आर्थिक सहायता, सारथी और महाज्योति को मदद के साथ ही छात्रों और महिलाओं के लिए अन्य सुविधाओं की भी मांगें शामिल हैं। इस भेंट के दौरान महासंघ मुख्यमंत्री के सामने इन सभी मांगों को जोरदार ढंग से रखेगा।