सड़क किनारे गड्ढे में फंसी बस, बाहर निकलते यात्री (फोटो नवभारत)
Gadchiroli Bus Accident News: दुर्गम क्षेत्रों में राज्य परिवहन निगम की बसें पहुंच रही है। लेकिन सड़क की दयनीय अवस्था के कारण रापनि की बसें कहीं पर बंद होने या दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला एटापल्ली तहसील के गट्टा-सुरजागड़ मार्ग पर सामने आया है। बुधवार को सुबह के दौरान रापनि की बस वांगेतुरी से लौटते समय अंडेर-नेडर गांव में अचानक सड़क किनारे पहियां जमीन में धंस जाने के कारण बस जगह पर ही रुक गई। इस दौरान यह बस दुर्घटनाग्रस्त होने बची, इस दौरान बस में सवार यात्रियों की जान भी हलक में अटक गई थी।
गड़चिरोली जिले में यातायात सुविधा के अभाव में रापनि की बस ही ग्रामीण अंचल के लोगों के यातायात का मुख्य साधन है। जिससे जिले के ग्रामीण व दुर्गम क्षेत्र में पहुंचाकर नागरकों को यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास सरकार व प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। लेकिन सड़कों की दयनीय स्थिति के चलते नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
एटापल्ली तहसील के गट्टा-सुरजागड़ मार्ग की दयनीय स्थिति है। जिससे इस मार्ग की मरम्मत करने की मांग हो रही है। लेकिन इस ओर अनदेखी की जा रही है। ऐसे में इस मार्ग पर दुर्घटनाएं होने के मामले सामने आ रहे है। इसी तरह बुधवार को सुबह के दौरान एटापल्ली तहसील के वांगेतुरी से राज्य परिवहन निगम की बस यात्रियों को लेकर गट्टा, एटापल्ली मार्ग होते हुए अहेरी की ओर जा रही थी।
इस दौरान सुरजागड़-गट्टा गांव के दौरान अडेंगे–नेडर गांव के पास सड़क किनारे बस का पहिया अचानक जमीन में धंस गया। जिससे यह बस दुर्घटना होते होते बाल बाल बच गई। इस दौरान बस में सवार यात्रियों में भय के मारे हड़कंप मच गया था। बाल-बाल बचने के बाद यात्री बस से नीचे उतरकर राहत की सांस ली। वहीं सड़क की दयनीय अवस्था को लेकर रोष व्यक्त किया।
इस घटना को लेकर गट्टा-सुरजागड़ सड़क की मरम्मत करने की निरंतर मांग करने वाले भाकपा पदाधिकारियों ने व्यापक रोष व्यक्त किया है। स्थानीय जनता के प्रश्न को लेकर सरकार व प्रशासन से कोई सरोकर नहीं है, ऐसा आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें:- जीआर जारी सस्पेंस बरकरार…क्या मराठों को मिलेगा लाभ? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
इस संदर्भ में भाकपा के जिला सहसचिव सचिन मोतकुरवार ने कहा है कि हमारी जान खतरे में आयी है, ऐसे में हमारे सड़क का प्रश्न हल नहीं किया जा रहा है। जनता पर किया जाने वाला खुला अन्याय है, जनता की जान पर चलने वाला विकास हम कदापि सहन नहीं करेंगे।
इन घटनाओं के चलते ग्रामीणों का रोष उबल रहा है। जनता को भी संघर्ष के गैर इस सड़क का प्रश्न हल नहीं होगा, ऐसा लग रहा है। जिससे सड़क की मरम्मत करें अन्यथा 15 सितंबर को नागपुर में मुख्यमंत्री के निवास स्थान के समक्ष भाकपा की ओर से आंदोलन किया जाएगा। ऐसी बात भी भाजपा के जिला सहसचिव मोतकुरवार ने कहीं है।