वसई में युवक पर चाकू से हमला (pic credit; social media)
Maharashtra News: वसई पूर्व के आचोले गांव इलाके में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर मोबाइल फोन और नकदी लूटने की घटना सामने आई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मीरा-भायंदर-वसई विरार पुलिस की अपराध शाखा यूनिट-2 ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान अरमान इस्माइल शेख (19), निवासी रौनक अपार्टमेंट अंबिका नगर अलकापुरी, सुफियान गुलामफरीद शेख (18 वर्ष 6 माह), निवासी गजानन अपार्टमेंट काली माता मंदिर, और राज रमेश उपाध्याय उर्फ ‘पांडे’ (19), निवासी ज्योति चाल शिरडी नगर साई बाबा मंदिर के रूप में हुई है। इनके साथ एक नाबालिग भी वारदात में शामिल पाया गया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रात को समीर शफदअली शेख की एक्टिवा मोटरसाइकिल (एमएस 48 डीए 4020) से मधुबन इलाके में घूमने निकले थे। लौटते समय नागेश्वर मंदिर मार्ग पर उनकी एक व्यक्ति से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया। इसी दौरान आरोपी राज उर्फ पांडे ने युवक के पेट और सीने पर चाकू (वाकू) से हमला कर दिया। हमले में घायल युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
इसी बीच सुफियान शेख ने पीड़ित की जेब से मोबाइल फोन और नकदी निकाल ली। घटना की जानकारी मिलते ही अपराध शाखा यूनिट-2 की टीम हरकत में आ गई और चारों आरोपियों को धर दबोचा। तलाशी में पुलिस ने हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू, पीड़ित का मोबाइल फोन, नकदी और घटना में प्रयुक्त एक्टिवा मोटरसाइकिल बरामद कर ली। इसके अलावा आरोपियों के पास से दो अन्य मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल युवक का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। समय रहते पुलिस की तत्परता से आरोपियों की गिरफ्तारी होने से इलाके में लोगों ने राहत की सांस ली है।