केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ जैकी श्रॉफ (सोर्स: एक्स@bindasbhidu)
Actor Jackie Shroff Met Nitin Gadkari: बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ की भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है। जैकी श्रॉफ ने हाल ही में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की थी, जिसके बाद अब उनकी मुलाकात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी हुई है। इस मुलाकात के बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अभिनेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
एक दमदार और सम्मानित अभिनेता की छवि रखने वाले जैकी श्रॉफ पहले भी राजनीति में आने की खबरों को लेकर चर्चा में रहे हैं। उनका बॉलीवुड में लंबा और सफल करियर रहा है और उन्होंने कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है। हालाँकि, उनके राजनीति में आने की कई अफवाहें उड़ी हैं।
भाजपा में नेताओं की हालिया मुलाकात ने यह बात और भी हवा दी है कि जैकी श्रॉफ पार्टी में शामिल हो सकते हैं। भूपेंद्र यादव और नितिन गडकरी जैसे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर नए संकेत देती है। हालांकि, जैकी श्रॉफ ने खुद इस पर कोई औपचारिक टिप्पणी नहीं की है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अभिनेता जैकी श्राॅफ से मुलकात एक वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर किया। उनकी यह मुलाकात दिल्ली में हुई। गडकरी ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया।
📍 New Delhi
Eminent actor Shri Jackie Shroff Ji paid a courtesy visit in Delhi today.@bindasbhidu pic.twitter.com/jlq9ijIfLq
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 3, 2025
जैकी श्रॉफ मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि अभिनेता जैकी श्रॉफ से पर्यावरण जागरूकता और जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों पर बहुत ही रोचक चर्चा हुई।जैकी श्रॉफ द्वारा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के लिए किए जा रहे कार्यों और हरित भविष्य की दिशा में उनके प्रयासों से मैं बहुत प्रभावित हूं।
Met with veteran actor Shri Jackie Shroff.
We had a very engaging discussion on environmental consciousness and the challenges climate change poses.
Deeply impressed by the work Shri Shroff is doing for the ‘Ek Ped Maa Ke Naam’ campaign and his efforts towards a greener… pic.twitter.com/maAUoB0ZuQ
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) September 3, 2025
भाजपा के नेताओं का कहना है कि पार्टी हमेशा सक्षम और प्रतिष्ठित लोगों को अपने साथ जोड़ने में विश्वास रखती है। पार्टी के नेतृत्व में इस तरह के चर्चाएं आम हैं, और यह भी संभव है कि जैकी श्रॉफ भाजपा के प्रचार में शामिल हो सकते हैं, भले ही वह पूरी तरह से पार्टी जॉइन करें या न करें।
यह भी पढ़ें:- मराठा हुए शांत अब OBC में उठेगा तूफान! कोर्ट जाने की तैयारी, महाराष्ट्र में फिर मचेगा बवाल
हालांकि, जैकी श्रॉफ के राजनीतिक रुख को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उनके राजनीति में रुचि को लेकर कयास जारी हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे आने वाले दिनों में भाजपा का हिस्सा बनते हैं या इस चर्चा को शांत करते हैं। क्या जैकी श्रॉफ भाजपा में शामिल होंगे या यह सिर्फ एक सियासी मुलाकात थी, इस सवाल का जवाब अब समय ही देगा।
बता दें कि जैकी श्रॉफ को हाल ही में हाउसफुल 5 और तन्वी द ग्रेट में देखा गया था। हाउसफुल 5 में जैकी श्रॉफ के साथ अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, संजय दत्त, रितेश देशमुख और अन्य कई स्टार नजर आए थे। अब एक्टर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आएंगे। ऑपरेशन ऐएमजी में भी जैकी श्रॉफ की मौजूदगी हो सकती है।