मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को यहां गवाही दी कि हम मराठवाड़ा की सर्वांगीण प्रगति के लिए उद्योग और रोजगार सृजन, कृषि, बुनियादी ढांचे के विकास जैसे सभी क्षेत्रों में अथक प्रयास करेंगे।
मराठवाड़ा मुक्तिसंग्राम दिन के अवसर पर, मुख्यमंत्री फडणवीस ने छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका के सिद्धार्थ उद्यान में स्थित मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम स्मारक पर ध्वजारोहण किया। उसके बाद अपने विचार में उन्होंने यह बात कहीं प्रारंभ में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
तोपों की सलामी और पुलिस बल की सलामी के बाद ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय मंत्री एवं जिले के पालक मंत्री संजय शिरसाट, सांसद डॉ भागवत कराड, डॉ कल्याण काले, संदीपान भुमरे, विधायक सतीश चव्हाण, प्रशांत बंब, प्रदीप जायसवाल, विलास भुमरे, संजना जाधव, विधान परिषद में पूर्व विपक्ष नेता अंबादास दानवे, पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे, विभागीय आयुक्त जितेंद्र पापलकर, मनपा आयुक्त जी। श्रीकांत, पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार, जिला कलेक्टर दिलीप स्वामी आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री फड़णवीस ने कहा, मराठवाडा को निजाम के अत्याचारी शासन से मुक्त कराने के लिए एक बड़ी लड़ाई लड़ी गई, जिसमें स्वामी रामानंद तीर्थ, गोविंदभाई श्रॉफ, दिगंबरराव बिंदु, रवि नारायण रेड्डी, देवीसिंहजी चव्हाण, भाऊसाहेब वैशपायन, शंकरसिंह नाइक, विजेंद्र काबरा, बालासाहेब परांजपे, काशीनाथ कुलकर्णी, दगड़ाबाई शेलके, विठ्ठलराव काटकर, हरिश्चंद्र जाधव, जनार्दन होर्टीकर गुरुजी, सूर्यभान पवार शामिल थे।
विनायकराव चारठाणकर और कई अन्य लोगों ने पहल की और स्वतंत्रता संग्राम में काम किया। उनके साथ असंख्य लोगों ने मराठवाड़ा को रजा कारों के अत्याचार से मुक्त कराया और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के परिणामस्वरूप यह युद्ध भारत के स्वतंत्र होने के बाद लगभग 13 महीने तक चला और मराठवाड़ा को इससे आजादी मिली और इसलिए यह दिन न केवल मराठवाड़ा की मुक्ति का दिन है बल्कि अखंड भारत के निर्माण का भी दिन है। इन सभी लोगों का सम्मान करते हुए, मराठवाड़ा के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयास करना हमारा कर्तव्य होने की बात मुख्यमंत्री ने कहीं।
मराठवाड़ा में भारी बारिश हुई है और भारी बारिश में जान गंवाने वाले हमारे भाई-बहनों को श्रद्धांजलि देते हुए, मुख्यमंत्री फडणवीस ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार भारी बारिश से प्रभावित सभी लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करेगी और यह सरकार मराठवाड़ा में भारी बारिश से प्रभावित किसानों और ग्रामीणों के साथ खड़ी रहेगी। मराठवाड़ा का सूखा अतीत की बात करना है, उसके लिए, कृष्णा घाटी से पानी मराठवाड़ा तक लाया।
ये भी पढ़ें:- Mumbai News: नौसेना भर्ती पेपर लीक केस, पूर्व अधिकारी और कोचिंग सेंटर संचालक दोषी करार
दूसरे चरण में, सांगली और कोल्हापुर से बाढ़ का पानी उजनी तक लाकर उसे मराठवाड़ा में लाया जाएगा उल्हास घाटी से भी 54 टीएमसी पानी मराठवाड़ा लाया जाएगा। दिसंबर तक डीपीआर तैयार हो जाएगा और फिर जनवरी-फरवरी में टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी, यह बात भी मुख्यमंत्री फडणवीस ने स्पष्ट की।