मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (सौ. सोशल मीडिया X )
Mumbai News In Hindi: महाराष्ट्र के बीड जिले से बुधवार को पहली बार अहिल्यानगर के लिए पहली ट्रेन सेवा शुरू हुई। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के अलावा बीड के पालक मंत्री अजीत पवार व स्थानीय नेता व कैबिनेट मंत्री पंकजा मुंडे ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मराठवाड़ा के बीड में न सिर्फ रेलवे, बल्कि विकास की एक नई धारा पहुँची है, जो इस क्षेत्र के लोगों के लिए गेमचेंजर साबित होगी। उन्होंने बीड में शुरू की गई पहली रेल सेवा को पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे को समर्पित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन श्रेय लेने की होड़ का नहीं है। बीड में रेलवे शुरू करने के लिए कई लोगों ने प्रयास किया।
यह जगन्नाथ का रथ है, इस के लिए कई लोगों ने मिल कर काम किया है। अर्पण करते हैं। मैं इस मौके पर बीड की पहली रेल सेवा को दिवंगत गोपीनाथ मुंडे को अर्पण करता हूं। मैं रेलवे संघर्ष समिति को भी बधाई देता हूँ।। उन्होंने इसके लिए निरंतर प्रयास किए हैं। फडणवीस ने कहा कि इस रेलवे परियोजना में भूमि अधिग्रहण एक कठिन कार्य था। हमने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कहा था कि राज्य सभी परियोजनाओं में 50 प्रतिशत भागीदारी करेगा। पिछली सरकार ने मराठवाड़ा के रेलवे के लिए केवल 400 करोड़ रुपये दिए थे। लेकिन पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने
मराठवाड़ा के लिए 21 हजार करोड़ रुपये दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पितृपक्ष में हम सभी अपने पितरों को कुछ अर्पण करते हैं। मैं इस मौके पर बीड की पहली रेल सेवा को दिवंगत गोपीनाथ मुंडे को अर्पण करता हूं। मैं रेलवे संघर्ष समिति को भी बधाई देता हूँ।। उन्होंने इसके लिए निरंतर प्रयास किए हैं। फडणवीस ने कहा कि इस रेलवे परियोजना में भूमि अधिग्रहण एक कठिन कार्य था। हमने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कहा था कि राज्य सभी परियोजनाओं में 50 प्रतिशत भागीदारी करेगा। पिछली सरकार ने मराठवाड़ा के रेलवे के लिए केवल 400 करोड़ रुपये दिए थे। लेकिन पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने मराठवाड़ा के लिए 21 हजार करोड़ रुपये दिए हैं।
वर्तमान में, यह ट्रेन 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेगी और बीड से अहिल्यानगर तक का सफर 5।30 घंटे में पूरा करेगी। यह ट्रेन अहिल्यानगर से सुबह 6।55 बजे रवाना होगी और दोपहर 12।30 बजे बीड पहुंचेगी। ट्रेन बीड से दोपहर 1 बजे रवाना होगी और शाम 6।30 को अहिल्यानगर – पहुंचेगी। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी – और रविवार को छुट्टी रहेगी। अहिल्यानगर – तक की यात्रा का टिकट 40 रुपये का होगा। यह ट्रेन बीड से अहिल्यानगर तक – 167 किमी की दूरी तय करेगी। इसमें बीड – सहित कुल 15 स्टेशन शामिल हैं।
ये भी पढ़ें :- PM Modi के जन्मदिन पर पीयूष गोयल ने बांधे तारीफों के पुल, GST सुधारों को बताया अहम पड़ाव
कैबिनेट मंत्री पंकजा मुंडे अपने पिता गोपीनाथ मुंडे को याद कर भावुक हो गई। उन्होंने कहा कि इस रेल सेवा में किसका योगदान रहा, यह सभी जानते हैं, मैं श्रेय के मामले में नहीं जाऊंगी। मैं अपनी अंतिम सांस तक इस जिले की अभिभावक की भूमिका निभाऊंगी। मैं पूर्व सांसद केशर काकू क्षीरसागर से लेकर वर्तमान में बीड के सांसद बजरंग सोनवणे समेत सभी नेताओं का इस रेलवे के लिए दिल से धन्यवाद देती हूं। मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस रेलवे को मूर्त रूप देने में विशेष योगदान दिया। हालांकि इस दौरान पंकजा ने शरद पवार गुट के सांसद सोनवणे पर तंज कसते हुए कहा कि इस रेल लाइन के लिए पिछले कई साल से दूसरे लोग संघर्ष कर रहे थे, लेकिन आज आप इसका श्रेय ले रहे हैं।