
प्रतीकात्मक तस्वीर
धारणी (सं). जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए खेतों में लगाए बिजली की तारों के संपर्क में आकर दो युवकों की मौत हो गई है। घटना रविवार की शाम धारणी तहसील के कोठा गांव में घटी। मृतक शिवलाल जयराम मावस्कर (35) व दुर्गेश रमेश धांडे (17) है। रविवार को ही रात में मृतकों को एम्बुलेन्स से धारणी के उपजिला अस्पताल लाया गया। उनका पोस्टमार्टम किया गया। जिसके बाद सोमवार को कोठा गांव में दाह संस्कार किया गया।
मेलघाट के जंगली जानवर किसानों की फसलो को बर्बाद कर रहै है। इन्ही जंगली जानवरों से अपनी फसलों को बचाने के लिए धारणी तहसील के कोठा के किसानो ने जिंदा बिजली का तार अपने खेत मे बिछाया है। रविवार को शाम को गांव के ही दो युवक शिवलाल मावस्कर, दुर्गेश धांडे को इस बिजली के तार से जबरदस्त करंट लगने से इन दोनो युवको ने जगह पर ही दम तोड दिया है।
यह भी पढ़ें: अमरावती में तीन बार तलाक कहकर पत्नी से तोड़ा रिश्ता, फ्रेजरपुरा थाने में मामला दर्ज
उल्लेखनीय है कि तहसील में बिते साल भर में बिजली करंट से मौत के मुँह में समानेवालें किसानों की संख्या दिन ब दिन बढ़ते जा रही है। मगर गौर करनेवाली बात है की इन एक भी किसान को सरकार से किसी भी प्रकार का सानुग्रह अनुदान या फिर मुआवजा नहीं दिया गया है। गोंडवाडी, धारणी तहसील के उकूपाटी मांडवा, निरगुटी, मांगिया यह बिजली के कंरट से अभी हाल ही मौते हुवी है। इन लोगों के पास अंतिम विधि क्रिया के लिए भी पैसै नही थे।
यह भी पढ़ें: अमरावती में सिर पर बियर की बोतल फोड़कर मारपीट, तीन पर मामला दर्ज
गांववालों ने मिलकर इन मृतकों का दाहसंस्कार करवाया। अब किसान जंगली जानवरों से परेशान हो गये थे। बार बार सरकार को इस गंभिरता को निपटाने की मांग किसानों द्वारा की जा रही है, लेकिन प्रशासन की इस औऱ गम्भीरता नहीं दिखाई देने से किसानों की चिंता बढ़ती दिखाई दे रही है। मेलघाट के जंगलों द्वारा खेतो को निशाना बना रहे जंगली जानवरों द्वारा किसानों की तकलीफों के तरफ सरकार ध्यान देने की माँग उठते नजर रही है।






