Priyanka Chaturvedi on Election Reforms: संसद में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम की तुलना ‘महाभारत’ से करते हुए कहा कि वहां लोकतंत्र रूपी द्रौपदी का अपमान हुआ, जबकि ईडी, सीबीआई और चुनाव आयोग ने ‘धृतराष्ट्र’ की भूमिका निभाई। प्रियंका ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में सरकार और आयोग ने मिलकर तीन हमले किए हैं। पहला- वोट चोरी, जहां लोकसभा से विधानसभा चुनाव के बीच 48 लाख नए मतदाता संदिग्ध रूप से जोड़े गए (जैसे शिर्डी में एक पते पर 7000 वोटर)। दूसरा- पार्टी चोरी, जहां एजेंसियों का डर दिखाकर पार्टी तोड़ी गई और चुनाव आयोग ने असली पार्टी का नाम और निशान दूसरों को दे दिया। तीसरा- चंदा चोरी, जो इलेक्टोरल बॉन्ड्स और ‘क्विट प्रो को’ (Quid pro quo) के जरिए की गई। उन्होंने चुनाव आयोग से अपनी पारदर्शिता और जवाबदेही तय करने की मांग की।
Priyanka Chaturvedi on Election Reforms: संसद में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम की तुलना ‘महाभारत’ से करते हुए कहा कि वहां लोकतंत्र रूपी द्रौपदी का अपमान हुआ, जबकि ईडी, सीबीआई और चुनाव आयोग ने ‘धृतराष्ट्र’ की भूमिका निभाई। प्रियंका ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में सरकार और आयोग ने मिलकर तीन हमले किए हैं। पहला- वोट चोरी, जहां लोकसभा से विधानसभा चुनाव के बीच 48 लाख नए मतदाता संदिग्ध रूप से जोड़े गए (जैसे शिर्डी में एक पते पर 7000 वोटर)। दूसरा- पार्टी चोरी, जहां एजेंसियों का डर दिखाकर पार्टी तोड़ी गई और चुनाव आयोग ने असली पार्टी का नाम और निशान दूसरों को दे दिया। तीसरा- चंदा चोरी, जो इलेक्टोरल बॉन्ड्स और ‘क्विट प्रो को’ (Quid pro quo) के जरिए की गई। उन्होंने चुनाव आयोग से अपनी पारदर्शिता और जवाबदेही तय करने की मांग की।






