
डोनाल्ड ट्रंप, निकोलास मादुरो (सोर्स- सोशल मीडिया)
Trump Orders Complete Blockade of Venezuela: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला की सरकार को विदेशी आतंकवादी संगठन (Foreign Terrorist Organization) घोषित कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कैरेबियन सागर में अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित तेल टैंकरों की पूरी आवाजाही रोक दी है। इसका मतलब है कि वेनेजुएला के तेल टैंकर अब आसानी से समुद्र में नहीं चल सकेंगे। ट्रंप की इस घोषणा के बाद अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा कि वेनेजुएला सरकार ने अमेरिका की संपत्ति चुराई है और वह आतंकवाद, ड्रग्स तस्करी और मानव तस्करी जैसी गतिविधियों में शामिल है। इसलिए उन्होंने वेनेजुएला में आने-जाने वाले सभी प्रतिबंधित तेल टैंकरों को पूरी तरह नाकाबंद करने का आदेश दिया। उन्होंने वेनेजुएला को चेतावनी दी कि अमेरिका दक्षिण अमेरिका के इतिहास के सबसे बड़े युद्धपोतों के बेड़े के साथ तैयार है।
उन्होंने कहा कि वेनेजुएला को ऐसा झटका लगेगा जैसा उसने पहले कभी नहीं देखा। ट्रंप ने यह भी लिखा कि जब तक नाजायज मादुरो सरकार अमेरिका से चोरी की हुई संपत्ति और तेल वापस नहीं करता, वे कार्रवाई जारी रहेगी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने मादुरो सरकार पर आरोप लगाया कि वह चोरी किए गए तेल का इस्तेमाल खुद को फाइनेंस करने, ड्रग आतंकवाद, मानव तस्करी, हत्या और अपहरण जैसी गतिविधियों के लिए कर रही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका किसी भी अपराधी, आतंकवादी या विदेशी सरकार को अपने देश को नुकसान पहुँचाने की अनुमति नहीं देगा।
पिछले कुछ दिनों से ट्रंप और वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। हाल ही में अमेरिका ने वेनेजुएला का एक तेल टैंकर जब्त किया, जिसे मादुरो ने समुद्री डकैती करार दिया। इसके बाद ट्रंप ने मादुरो और उनके परिवार के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाए, साथ ही तेल निर्यात से जुड़ी कंपनियों को भी निशाना बनाया।
यह भी पढ़ें: इस्लाम दुनिया के लिए खतरा…सिडनी आतंकी हमले पर भड़की तुलसी, यूरोप-ऑस्ट्रेलिया को दी चेतानवी
ट्रंप ने मादुरो को सत्ता छोड़ने का अल्टीमेटम दिया, लेकिन मादुरो ने इसे ठुकरा दिया। इसके अलावा, ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अवैध अप्रवासियों और अपराधियों को जो मादुरो सरकार ने भेजा था, वे वेनेजुएला वापस भेज रहा है। अमेरिका का संदेश साफ है कि उसकी संपत्ति और सुरक्षा को कोई खतरा नहीं पहुंचा सकता। इस कदम से अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव और बढ़ गया है, और भविष्य में दोनों देशों के बीच स्थिति और गंभीर होने की आशंका है।






