
आकिब नबी (फोटो-सोशल मीडिया)
Omar Abdullah congratulated Auqib Nabi Dar: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन अबू धाबी में संपन्न हुआ। इस ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी डार को 8.40 करोड़ में अपने टीम में शामिल किया। मिनी ऑक्शन में बड़ी बोली पाने के बाद आकिब को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बधाई देते हुए इसे राज्य के लिए गर्व का पल बताया।
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “औकिब नबी डार को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई। हम सभी को उन पर बहुत गर्व है और मुझे खुशी है कि उनकी मेहनत का फल मिला है। अब हम सीजन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि हम औकिब की सफलताओं का जश्न मना सकें। अपनी बात करूं तो, मैं अब दिल्ली कैपिटल्स का समर्थक हूं और साइडलाइन से उन्हें चीयर करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”
Congratulations to Auqib Nabi Dar for this amazing achievement. We are all very proud of him & I’m pleased that his hard work has been rewarded. Now we wait for the season to start so we can celebrate Auqib’s successes. Speaking for myself, I’m now a @DelhiCapitals supporter &… — Omar Abdullah (@OmarAbdullah) December 16, 2025
दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए अबू धाबी में हुई नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ी आकिब नबी पर पैसों की बरसात हुई है। वह आईपीएल में जम्मू-कश्मीर के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने आकिब नबी डार के लिए तिजोरी खोल दी और इस ऑलराउंडर को 8.40 करोड़ में अपने साथ जोड़ा।
30 लाख की बेस प्राइस वाले डार के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। आरसीबी और एसआरएच ने भी इस जंग में एंट्री की, लेकिन अंत में बाजी दिल्ली कैपिटल्स के हाथ लगी। 8.40 करोड़ में डीसी ने इस ऑलराउंडर को अपने साथ जोड़ा।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: इन 77 खिलाड़ियों पर लगी बोली, अंत में सरफराज-शॉ की चमकी किस्मत; देखें पूरी लिस्ट
नबी को मिली बड़ी कीमत में उनके हालिया प्रदर्शन का अहम योगदान रहा है। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने जारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 7 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। वहीं रणजी ट्रॉफी में भी नबी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। 2024-25 रणजी ट्रॉफी में 44 विकेट लेकर वह गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर थे।
2018 से घरेलू क्रिकेट खेल रहे नबी के नाम 36 प्रथम श्रेणी मैचों में 125 विकेट और 870 रन, 29 लिस्ट ए मैचों में 42 विकेट और 351 रन, 34 टी20 मैचों में 43 विकेट और 17 टी20 पारियों में 141 रन दर्ज हैं। जम्मू-कश्मीर और नॉर्थ जोन के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज के रूप में अपनी क्षमता घरेलू क्रिकेट में साबित की है। इसी वजह से उन्हें इतनी बड़ी कीमत मिली है।
आकिब नबी डार आईपीएल 2026 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं, इस पर जम्मू-कश्मीर और पूरे देश की नजर रहेगी। डार से पहले कश्मीर के अब्दुल समद, उमरान मलिक, परवेज रसूल, रसिख सलाम और युधवीर सिंह जैसे खिलाड़ी आईपीएल में खेल चुके हैं।(आईएएनएस इनपुट के साथ)






