प्रतीकात्मक तस्वीर
अमरावती. अपने दोस्त को अस्पताल में उपचार कराने लाने आए युवक का तीन युवकों से विवाद हुआ। यहां से बचकर वह अपने भाई के पास गया। जहां आरोपियों ने पहुंचकर उसके भाई के सिर पर बियर की बोतल फोड़ कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के आदर्श होटल के सामने 7 सितंबर की दोपहर 2 बजे घटित हुई। जख्मी के भाई भावीन सुधीर वानखडे (17, ढंगारखेडा, भातकुली) की शिकायत पर पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
भावीन वानखडे शनिवार की दोपहर 2 बजे अपने दोस्त की तबीयत ठीक न रहने से उसे लेकर शहर के निजी अस्पताल में आया था। जहां उसका दोस्त नंबर लगाने अस्पताल के अंदर गया। भाविन को शौच आने से वह अस्पताल के बाहर आया। जहां पर तीन युवक खड़े थे। इसमें एक युवक ने उसे बुलाया ओर सिगरेट जलाकर देने की बात कहीं। लेकिन भावीन ने जलाकर न देने से तीनों आरेापियों से चाटे मारकर गालीगलौज की, जिससे भावीन यहां से निकलने लगा।
यह भी पढ़ें: अमरावती में बाघ को मारकर अंग निकालने वाले 5 को 3 साल की सजा, कोर्ट ने सुनाया फैसला
तीनों आरोपियों ने उसका पीछा कर आदर्श होटल के पास उसे पकड़ा। भावीन से गालीगलौज करते समय उसका भाई वहां पर पहुंचा। मेरे भाई से क्यों गाली गलौज कर रहे हो, ऐसा कहने पर आरोपियों ने भावीन के भाई के सिर पर बियर की बोतल मारकर मारपीट की। भावीन ने मामले की शिकायत तत्काल डायल 112 पर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल पुलिस थाने लाया। जहां से अस्पताल ले जाकर मेडिकल किया गया। पश्चात तीनों आरेापियों के खिलाफ भावीन वानखडे ने शिकायत दी। पुलिस ने तीनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: अमरावती में मामूली बात पर दो परिवार आपस में भिड़े, आंख में मिर्च पाउडर डालकर मारपीट