प्रतीकात्मक तस्वीर
अमरावती. ससुरालियों ने विवाहिता को मायके से वस्तुओं की मांग करते हुए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। उसे बेटे के साथ घर से निकाल दिया। इसके बाद एक दिन मायके में आकर पति ने तीन बार तलाक कहकर पत्नी से रिश्ता तोड़ दिया। यह घटना फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के इंदला ग्राम में हुई है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति इरफान शेख सत्तार (पवनी, वरुड), शहजाद काजी (आमनेर, वरुड) व नियाज अली (थुगांव, चांदूर बाजार) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता युवती का विवाह 22 अप्रैल 2018 को वरुड निवासी इरफान शेख से हुआ था। शादी के बाद ससुरालियों ने महिला को बेकानूनी वस्तुओं की मांग कर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। महिला से मारपीट कर बच्चे के साथ उसे घर के बाहर निकाल दिया। इसके बाद वह अपने पिता के घर रहती थी। महिला के पति ने कोर्ट में केस दर्ज किया। जहां तारीख पर वह कोर्ट में गई थी।
यह भी पढ़ें: अमरावती में बाघ को मारकर अंग निकालने वाले 5 को 3 साल की सजा, कोर्ट ने सुनाया फैसला
जहां पति ने कहा कि मैं दहेज का सामान देता हूं, तु मुझे तलाक दे। तु भी दूसरे से शादी कर मैं भी दूसरी युवती से शादी करूंगा। इस पर महिला ने इंकार करते हुए मुझे आपके घर में बच्चे के साथ रहने की बात कहीं। जो भी बोलना है, मेरे बड़े पिता के साथ बोलने की बात महिला ने कहीं। इसके बाद उक्त आरोपी इंदला में आए। जहां पर पति इरफान शेख सत्तार ने तीन बार तलाक कहकर पत्नी से रिश्ता तोड़ दिया। महिला की शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने तीनों आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: अमरावती में मामूली बात पर दो परिवार आपस में भिड़े, आंख में मिर्च पाउडर डालकर मारपीट