24,579 वर्ग मी. भूमि मनपा को हस्तांतरित (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Akola News: अकोला शहर के टॉवर चौक स्थित पुराना बस स्थानक, जनता सब्जी बाजार और गांधी-जवाहर बाग के समीप मुंगीलाल बाजोरिया विद्यालय के मैदान पर वाणिज्य संकुल, नया सब्जी बाजार और शहर बस स्थानक के निर्माण के लिए वर्षों से लंबित प्रस्ताव को आखिरकार राज्य मंत्रि मंडल की बैठक में मंजूरी मिल गई है। 23 सितंबर को लिए गए निर्णय के अनुसार, कुल 24,579 वर्ग मीटर भूमि अकोला महानगरपालिका को हस्तांतरित की जाएगी। यह निर्णय शहर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
इस प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने के लिए तत्कालीन महापौर विजय अग्रवाल ने सरकारी स्तर पर लगातार प्रयास किए थे। पहले जिला प्रशासन ने भूमि हस्तांतरण के बदले मनपा से करोड़ों रुपये की मांग कर प्रकल्प को रोक दिया था। हालांकि, मनपा ने पहले ही 2।5 करोड़ रु। का भुगतान कर मुंगीलाल बाजोरिया विद्यालय का मैदान अपने अधीन ले लिया था। अब शेष भूमि के लिए 24 करोड़ रु। का भुगतान किया गया है। विजय अग्रवाल ने इस भुगतान के आधार पर भूमि हस्तांतरण की मांग की थी, जिसे अब सरकार की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इस मंजूरी के लिए पालकमंत्री एड।आकाश फुंडकर और विधायक रणधीर सावरकर का भी सहयोग प्राप्त हुआ है।
मनपा की विभिन्न आरक्षित भूमि पर व्यावसायिक संकुल निर्माण से प्रशासन को अच्छा राजस्व प्राप्त होता है। इसी सोच के तहत विजय अग्रवाल ने शहर की प्रमुख आरक्षित जगहों पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया था। जनता सब्जी बाजार की भूमि पर नया सब्जी बाजार और वाणिज्य संकुल का आरक्षण है, जबकि पुराने बस स्थानक की भूमि पर सिटी बस स्थानक और व्यावसायिक संकुल का आरक्षण है। इस निर्णय से न केवल शहर के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि मनपा की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। अब उम्मीद की जा रही है कि इन प्रकल्पों का कार्य जल्द शुरू होकर शहर के विकास को नई दिशा देगा।
ये भी पढ़े: राजस्व सहायक के भरोसे चिचगड़ कार्यालय, कर्मचारियों समेत अधिकारी भी नदारद, महीनों से लटके काम
अकोला के पूर्व महापौर विजय अग्रवाल ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान, शहर के सर्वांगीण विकास हेतु, हमने उक्त भूमि मनपा को हस्तांतरित करने तथा उस पर सर्व सुविधा युक्त व्यावसायिक परिसर, शहर बस स्टैंड और सब्जी मंडी बनाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। मंगलवार की कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी मिल गई। यह शहरवासियों के लिए यह हर्ष की बात है।