शाहरुख खान बने नेशनल अवॉर्ड विनर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shah Rukh Khan Win First National Award: देश की राजधानी दिल्ली का विज्ञान भवन इस बार 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2025 के भव्य आयोजन से चमक उठा। इस ऐतिहासिक मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विभिन्न कैटेगिरी के विजेताओं को सम्मानित किया। लेकिन सबसे ज्यादा ये खास इसलिए रहा, क्योंकि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और दमदार अदाकारा रानी मुखर्जी को उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला।
दरअसल, शाहरुख खान ने फिल्म ‘जवान’ में दमदार अभिनय से दर्शकों और जूरी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 33 साल लंबे करियर में 100 से ज्यादा फिल्में करने के बाद आखिरकार उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला। यह पल न सिर्फ शाहरुख बल्कि पूरे बॉलीवुड के लिए बेहद खास रहा।
वहीं, रानी मुखर्जी ने फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में अपने शानदार अभिनय से साबित कर दिया कि वह वाकई पावरफुल परफॉर्मर हैं। पहली बार उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड दिया गया। दिलचस्प बात यह है कि शाहरुख और रानी ने साथ में कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो और वीर-जारा जैसी हिट फिल्में दी हैं और अब दोनों ने एक ही साल में यह सम्मान हासिल किया।
इस मौके पर शाहरुख खान की फैमिली भी बेहद खुश नजर आई। ऐसे में उनकी बेटी सुहाना खान और बेटे आर्यन खान ने पिता को पहली बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी और इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “आप हमेशा कहते थे कि आप कभी सिल्वर नहीं जीतते, सिर्फ गोल्ड हारते हैं। लेकिन यह सिल्वर भी गोल्ड है। बधाई पापा, हमें आप पर गर्व है।”
इसके अलावा गौरी खान ने शाहरुख की तस्वीर शेयर कर लिखा कि “क्या सफर रहा! यह अवॉर्ड आपके सालों की मेहनत और लगन का नतीजा है। अब मैं इस खास ट्रॉफी के लिए एक स्पेशल मेंटल डिज़ाइन कर रही हूं।”
ये भी पढ़ें- फराह खान और सानिया मिर्जा ने लगाया जबरदस्त ठुमका, वायरल वीडियो ने जीता फैंस का दिल
आपको बता दें, ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 1 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और यह फिल्म साल 2023 में 7 सितंबर को रिलीज हुई थी। साथ ही एटली के निर्देशन में बनी यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म शाहरुख के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई।