निमंत्रण पत्रिका छापकर सोयाबीन पर चलाया रोटावेटर! (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Amravati News: भारी और लगातार बारिश से फसलों को हुए नुकसान के बावजूद पंचनामा न किए जाने के चलते जिले के तिवसा तहसील के एक किसान ने अपने 6 एकड़ खेत में खड़ी सोयाबीन की फसल पर रोटावेटर चलाकर सरकार का विरोध जताया। इस घटना ने पंचनामा और मुआवजे के मुद्दे को सामने ला दिया है। इस किसान ने निमंत्रण पत्रिका छापकर रोटावेटर चला दिया।
शेंदोला बुद्रुक के किसान दयाराम राठोड़ के सुजातपुर स्थित खेत में बारिश के कारण सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्व विभाग से बार-बार शिकायत और अनुरोध के बावजूद, कोई पंचनामा नहीं किया गया। इससे नाराज होकर उन्होंने सीधे अपने खेत में रोटावेटर चलाने का फैसला किया।
राठोड़ के अनुसार इस वर्ष तिवसा तहसील में भारी बारिश के कारण सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान हुआ है। सभी राजस्व मंडलों में फसलों की खराब स्थिति के बावजूद, समय पर पंचनामा नहीं किया गया। राठोड़ ने अपने खेत के पंचनामा के लिए कई बार राजस्व विभाग से शिकायत की, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसके निषेध में उन्होंने राजस्व विभाग को निमंत्रण देकर रोटावेटर चलाने का कार्यक्रम आयोजित किया था।
आपको आमंत्रित करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि सोयाबीन की फसल पर ट्रैक्टर और रोटावेटर चलाने का कार्यक्रम तय किया गया है। इसमें आपकी उपस्थिति अपेक्षित है, अल्पोपहार की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम स्थल हमारा खेत, शेंदोला गांव, सुजातपुर, तिवसा, अमरावती है। ऐसी निमंत्रण पत्रिका राठौड़ ने छपवाई थी। यह निमंत्रण पत्र चर्चा का विषय बन गया था। उन्होंने 6 एकड़ सोयाबीन पर रोटावेटर चलाया और फिर खेत में चालीस भेड़ छोड़ कर निराशा व्यक्त की।
ये भी पढ़े: भंडारा जिले में 149 अति-गंभीर कुपोषित बच्चे, 54 वीसीडीसी केंद्रों से 63 बच्चों का इलाज जारी
दूसरी ओर तिवसा राजस्व विभाग ने अलग दावा किया है। उनके अनुसार, राठोड़ के खेत में हुए नुकसान का पंचनामा पिछले महीने ही किया गया था। इसके लिए जियो-टैगिंग का इस्तेमाल किया गया था और उस समय राठोड़ के भाई भी मौजूद थे।
इस पर दयाराम राठोड़ ने कहा कि सुजातपुर और शेंदोला में सोयाबीन की पूरी फसल बर्बाद हो गई है। मैंने खुद और गांव के अन्य किसानों ने कृषि विभाग को बार-बार ज्ञापन दिया है, लेकिन किसी भी अधिकारी ने खेत का दौरा नहीं किया है। इस सरकारी व्यवस्था के विरोध में खेत में लगी फसलों पर आज रोटावेटर चला दिया।