मंत्री आशीष शेलार (pic credit; social media)
Ashish Shelar on Sanjay Raut: महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता आशीष शेलार ने मंगलवार (23 सितंबर) को एक प्रेस वार्ता में शिवसेना (उद्धव गुट) और संजय राउत पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राउत की जय शाह और भारतीय क्रिकेट टीम पर लगातार टिप्पणी से लगता है कि वह ‘पाकिस्तान भूषण’ अवॉर्ड के लिए तैयारी कर रहे हैं।
शेलार ने कहा, “दो बार भारत ने पाकिस्तान को हराया, लेकिन न तो संजय राउत ने और न ही उद्धव गुट ने टीम इंडिया को बधाई दी। लगता है, उन्हें पाकिस्तान की तरफ से जल्दी ही ‘पाकिस्तान भूषण’ अवॉर्ड मिल जाएगा।” उन्होंने आरोप लगाया कि जो पाकिस्तान चाहता है, संजय राउत वही कर रहे हैं।
भाजपा मंत्री ने राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा के बयान पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “पित्रोदा कहते हैं कि पाकिस्तान जाता हूं तो ऐसा लगता है कि अपने ही घर आया हूं। जहां दाऊद और बड़े आतंकी हैं, उस पाकिस्तान को ‘घर’ कहना कांग्रेस की असली सोच को दिखाता है। संजय राउत इस पर भी चुप हैं।”
शेलार ने कहा कि, “यासीन मलिक ने कोर्ट में एफिडेविट दिया कि वह पाकिस्तान में हाफिज सईद से मिला था और तब मनमोहन सिंह ने उसे शाबाशी दी थी। इस पर भी संजय राउत और उद्धव की सेना चुप है।”
यह भी पढ़ें- पीटर नवारो के टैरिफ महाराज वाले बयान पर भड़के शशि थरूर, बता दिया क्या है ट्रंप का प्लान
बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) के डिपॉजिट में 12,000 करोड़ की कमी को लेकर आशीष शेलार ने कहा, “उद्धव ठाकरे जब मुख्यमंत्री थे और आदित्य ठाकरे बीएमसी देखते थे, तब नजदीकी बिल्डर्स का 12,000 करोड़ माफ किया गया। प्रीमियम में छूट दी गई। यही पैसा बीएमसी की फिक्स्ड डिपॉजिट में होता।” उन्होंने इसे “उद्धव और आदित्य ठाकरे का पाप” बताया।