Wear Green Bangles In Latest Style With Beautiful Outfits In The Savan
क्या ऋषभ पंत से भी बेहतर विकल्प साबित होंगे ध्रुव जुरेल? अर्धशतक जड़कर कुछ ऐसे किया सेलिब्रेट
ध्रुव जुरैल ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार अर्धशतक और महत्वपूर्ण साझेदारियों से अपनी क्षमता साबित की, जिससे भारतीय टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में भविष्य के लिए मजबूत पहचान बनाई।
सावन माह की शुरुआत हो गई है इसके साथ ही सावन सोमवार के साथ कई बड़े व्रत भी शुरु हो जाएंगे। सावन के महीने में मौसम सुहाना होता है तो महिलाएं हरे रंग के आउटफिट्स पहनकर सजती संवरती है। सावन के महीने में अगर आप हरियाली तीज पर आउटफिट्स के साथ हरी चूड़ियां पहनना चाहते है तो यहां बताई जा रही स्टाइलिंग टिप्स के जरिए पहन सकती है।
हरी चूड़ियों के साथ पहनें गोल्डन कंगन- आप सावन में हरी चूड़ियां पहन रही है तो इसके साथ सिंपल चूड़ियों को पहनने की बजाय गोल्डन कंगन या चूड़ियों के साथ मिक्स और मैच करें। शादी के समय या तीज त्योहार में यह स्टाइल सही लगता है।
चांदी के कड़ों के साथ पहनें हरी चूड़ियां- सावन में आप हरी चूड़ियों को अपनी कलाई पर सजाए रखना चाहती है तो, चूड़ियों को चांदी के कड़ों के साथ पहन सकते है।चुड़ियों के शुरू और अंत में बीच में चांदी के कड़े या सिल्वर कलर के कंगन पहन लें। हर दिन पहनने के लिए स्टाइल बेस्ट है।
स्टालिश लुक के लिए स्टोन वाले कड़े- सावन के माह में तरह के कड़ों के साथ हरी चूड़ियों को मिक्स और मैच करें, यह लुक तीज के दिन आपकी हैवी साड़ी के साथ काफी जंच सकता है।
डेली लुक के लिए वियर करें कड़े- सावन में आप हरी चूड़ियां नहीं पहनना चाहती है तो कड़े या कंगन पहन सकती हैं. ये कड़े आपके लुक को बनाए रखने के साथ साथ काम करने में दिक्कत नहीं आएगी।
Will dhruv jurel prove to be a better option than rishabh pant