Fires break out in Sonipat | Video
सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा इलाके के रिधाऊ गांव में शनिवार को एक घर में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई है और सात घायल हो गए है, पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके से पटाखों का सामान बरामद किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि घर का इस्तेमाल अवैध पटाखा फैक्ट्री के रूप में किया जा रहा था।
सोनीपत के सहायक पुलिस आयुक्त जीत सिंह ने मीडिया को बताया कि हमें मौके से पटाखों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री मिली है। कुछ लोगों ने कहा कि एक सिलेंडर में विस्फोट हुआ। इसकी जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है।फिलहाल, तीन शव बरामद किए गए हैं और सात घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घर के मालिक को हिरासत में लिया गया है। जांच की जा रही है। अभी और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH | Sonipat, Haryana: 3 killed and 7 injured in an explosion in a house in Ridhau village of Kharkhoda
Sonipat ACP Jeet Singh says, “Information was regarding a blast in a house and we have found material used in firecrackers from the spot.Some people said a cylinder… pic.twitter.com/j6olCoJNCc
— ANI (@ANI) September 28, 2024
ये भी पढ़ें – Haryana Assembly Polls: कांग्रेस का असली चेहरा आपको रखना है याद, PM मोदी ने कही ये बात