चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर अप्रेंटिस भर्ती 2025 (सौ. सोशल मीडिया)
CCS HAU Recruitment 2025: बिना परीक्षा के सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है। चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने 390 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आपको कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। भर्ती प्रक्रिया योग्यता के आधार पर की जाएगी।
अगर आप चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई डिग्री और 10वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 24 साल तय की गई है लेकिन सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम समय सीमा में छूट मिल सकती है।
इस भर्ती में लिखित परीक्षा नहीं होगी बल्कि सेलेक्शन पहले आईटीआई के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन होगा और अंत में मेडिकल फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा जिसके बाद उम्मीदवारों का चयन होगा।
अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों को 10वीं की मार्कशीट, आईटीआई की डिग्री, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ हस्ताक्षर की जरूरत होगी। उम्मीदवार 1 सितंबर 2025 से 10 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- बिहार शिक्षक भर्ती देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, STET के लिए इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन
बिना परीक्षा के सिर्फ आईटीआई के मार्क्स और डॉक्यूमेंट्स के आधार पर नौकरी का मौका बिल्कुल न गवाएं। अगर आपके पास आईटीआई की डिग्री है और आप 10वीं पास हैं तो इस सरकारी नौकरी का लाभ उठा सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए CCS HAU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।