हरियाणा में प्रवासी मजदूर के साथ हुई लिंचिंग मामले में नायब सिंह सैनी ने तोड़ी चुप्पी (सोर्स:-सोशल मीडिया)
चंडीगढ़: हरियाणा से एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां बीफ खाने के संदेह में कुछ अपराधिक मानसिकता के लोगों ने एक प्रवासी मजदूर की हत्या कर दी। हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बाधरा गांव की है जहां पश्चिम बंगाल से आए एक प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को जो कि गौरक्षक समूह के है उन्हें गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में अब हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का बयान भी सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि गौमाता की सुरक्षा के लिए कड़ा कानून बनाया है। इसके लिए कोई समझौता नहीं है।
ये भी पढ़ें:-आरक्षण में क्रीमीलेयर से मायावती को वोट बैंक का नुकसान, इसलिए बार-बार दिखा रहीं नाराजगी
बीख खाने के संदेह में प्रवासी मजदूर की हत्या पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमने गौमाता की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाया है। इसके लिए कोई समझौता नहीं किया जा सकता। लोगों की गौमाता में आस्था है। उनकी भावनाएं जुड़ी हैं। जब ऐसी सूचना आती है तो गांव के लोग प्रतिक्रिया करते हैं। सीएम सैनी ने कहा कि मैं इस बात पर जोर देता हूं कि लिंचिंग की ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं और ऐसा नहीं होना चाहिए।
मिली जानकारी के अनुसार बीख खाने के संदेह में मारा गया प्रवासी मजदूर साबिर मलिक चरखी दादरी जिले के बधरा गांव के पास झुग्गी में रहता था और आजीविका के लिए कूड़ा-कचरा इकट्ठा करता था।
वहीं इस मामले के बाद बढ़ते राजनीति मुठभेड़ को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने गौरक्षक मंच के पांच आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बारे में पुलिस ने बताया कि गोरक्षा समूह के लोगों को शक था कि पीड़ित ने गौमांस खाया है।
ये भी पढ़ें:-महिला सुरक्षा को लेकर एक्टिव हुए पीएम मोदी, महिला अपराध मामले में न्यायलय से की त्वरित न्याय की मांग
इस मामले में गोरक्षा समूह के अभिषेक, मोहित, रविंदर, कमलजीत और साहिल ने पीड़ित साबिर मलिक को खाली प्लास्टिक की बोतलें बेचने के बहाने एक दुकान पर बुलाया और फिर उसकी पिटाई कर दी। इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद सभी आरोपी पीड़ित साबिर मलिक को दूसरी जगह ले गए और फिर से उसकी पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई।