प्रेनेलन सुब्राहन (फोटो-सोशल मीडिया)
South African Spinner Prenelan Subrayen: दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज प्रेनेलन सुब्राहन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से बड़ी राहत मिली है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान तीन मैचों की वनडे सीरीज के केर्न्स में खेले गए मुकाबले में उनके गेंदबाज़ी एक्शन पर आपत्ति जताई गई थी। जिसके बाद आईसीसी ने गेंदबाजी के लिए क्लीन चिट दे दी है।
हालांकि, ICC की जांच में यह पाया गया कि सुब्राहन का गेंदबाजी एक्शन नियमों के अनुरूप है। इसके साथ ही उन्हें क्लीन चिट दे दी गई है और अब वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बिना किसी रोक-टोक के गेंदबाजी कर सकते हैं। सुब्राहन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के दौरान सवाल उठा था।
आईसीसी ने अपने बयान में बताया कि सुब्रायन ने 26 अगस्त को ब्रिस्बेन में एक जांच (बॉलिंग असेसमेंट) दी थी। जांच में यह पाया गया कि गेंदबाजी के समय उनकी कोहनी का झुकाव (एक्सटेंशन) तय सीमा 15 डिग्री से कम था, जो आईसीसी के नियमों के अनुसार लीगल है। आईसीसी ने साफ कहा है कि अब सुब्रायन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाज़ी जारी रख सकते हैं।
यह पहली बार नहीं है जब सुब्रायन को अपने गेंदबाज़ी एक्शन के कारण जांच से गुजरना पड़ा हो। 2012 से 2016 के बीच उनके एक्शन को कई बार रिपोर्ट किया गया और उन्हें कुछ समय के लिए गेंदबाज़ी से निलंबित भी किया गया था। मार्च 2016 में उन्होंने फिर से जांच पास की थी और गेंदबाजी की अनुमति मिली थी।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के बाद इन तीन देशों के बीच खेली जाएगी टी20 त्रिकोणीय सीरीज, पाकिस्तान करेगा मेजबानी
आईसीसी के नियमों के अनुसार गेंदबाज की कोहनी 15 डिग्री से ज़्यादा नहीं झुकनी चाहिए जब वह गेंद फेंक रहा हो। इस सीमा से अधिक झुकाव को “अवैध गेंदबाज़ी एक्शन” माना जाता है, जिसे आम भाषा में ‘चकिंग’ (throwing) कहा जाता है। हालांकि गेंदबाज को अपनी कलाई मोड़ने या घुमाने की छूट होती है, जब तक कोहनी का झुकाव तय सीमा में हो।
31 वर्षीय प्रेनेलन सुब्रायन ने इस साल की शुरुआत में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में टेस्ट डेब्यू किया था, जहां उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट चटकाए थे। अब उन्हें क्लीन चिट मिलने के बाद वह फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगे। वो साउथ अफ्रीका की जीत में गेंद से अहम भूमिका निभा रहे हैं।