हरियाणा में पीएम मोदी ( सोर्स - वीडियो )
हिसार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को हरियाणा के हिसार में अपनी तीसरी चुनावी सभा किए, जहां वे छह जिलों के भाजपा के 23 उम्मीदवारों के लिए वोट मांगें। हरियाणा के हिसार जिले में पीएम मोदी ने अपने संबोघन के दौरान कांग्रेस को लपेटे में ले लिया। कांग्रेस पर तंज कसते हुए जमकर गरजे। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए बड़ी बात कह दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हरियाणा के लोग पक्के देशभक्त हैं। आज की कांग्रेस शहरी नक्सलियों के चंगुल में है। कांग्रेस के नेता जब विदेश जाते हैं तो किससे मिलते हैं? वे उन लोगों से मिलते हैं जो भारत के दुश्मनों की भाषा बोलते हैं। कांग्रेस के अंतरराष्ट्रीय साझेदार वे लोग हैं जो पूरी दुनिया में भारत को बदनाम करने में लगे हैं। जब वे विदेश जाते हैं तो कांग्रेस के नेता वही भाषा बोलते हैं। आपको सोचना चाहिए कि पाकिस्तान कांग्रेस का समर्थन क्यों करता है? हरियाणा के लोगों को कांग्रेस के इरादों से बहुत सावधान रहना चाहिए…”
#WATCH | Hisar, Haryana: PM Narendra Modi says, “People of Haryana are staunch patriots. Today’s Congress is in the clutches of Urban Naxalites. Who do Congress leaders meet when they go abroad? They meet those people who speak the language of India’s enemies. Congress’s… pic.twitter.com/f3djKk870g
— ANI (@ANI) September 28, 2024
कांग्रेस पर ‘अर्बन नक्सलियों’ के प्रभाव में होने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जब बाहर से घुसपैठिए आते हैं, तो उन्हें अच्छा लगता है, क्योंकि वे उन्हें वोट बैंक के रूप में देखते हैं। लेकिन हमारे अपने लोगों की समस्याओं के लिए वे चुटकुले सुनाते हैं।” मोदी ने महाराजा हरि सिंह समेत महान डोगरा हस्तियों और स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को उनकी जयंती पर याद करते हुए अपना भाषण शुरू किया। आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले एक पखवाड़े में मोदी की यह तीसरी जम्मू-कश्मीर यात्रा और चौथी चुनावी रैली है। इससे पहले उन्होंने पहले चरण के चुनाव से चार दिन पहले 14 सितंबर को डोडा जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था।
ये भी पढ़ें – भुसावल विधानसभा सीट : कांग्रेस ने खोला पंजा, 2014 के बाद से BJP ने मारी है बाजी, जानें 2024 में किसे मिलेगा ताज