वॉर 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
War 2 OTT Release Date: बॉलीवुड और साउथ के फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर बिग बजट स्पाई-एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ अब थिएटर्स के बाद ओटीटी पर भी धमाल मचाने आ रही है। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 20 दिन हो चुके हैं और अब इसकी डिजिटल रिलीज डेट का खुलासा सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने ‘वॉर 2’ के डिजिटल राइट्स 150 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। यह डील हाल ही में फाइनल हुई है। बताया जा रहा है कि फिल्म अपनी थिएट्रिकल रिलीज के दो महीने बाद यानी अक्टूबर में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। दिवाली वीकेंड पर दर्शक घर बैठे इस एक्शन-थ्रिलर का मजा ले सकेंगे। अनुमान है कि यह फिल्म 14 से 16 अक्टूबर 2025 के बीच प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
‘वॉर 2’ को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है और यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस। फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया गया था। आमतौर पर साउथ इंडस्ट्री की फिल्में थिएट्रिकल रिलीज के 6 से 8 हफ्तों के भीतर ओटीटी पर दस्तक देती हैं, और ‘वॉर 2’ भी इसी पैटर्न पर चल रही है।
400 करोड़ रुपये के मेगा बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। 20 दिनों में फिल्म ने केवल 234.90 करोड़ रुपये का इंडिया नेट कलेक्शन किया है। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर यह आंकड़ा 357 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। बावजूद इसके, ओटीटी पर इसकी रिलीज से मेकर्स को अच्छी रिकवरी की उम्मीद है।
‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन के साथ पहली बार साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर नजर आए हैं। यह उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम किरदार निभाती दिखती हैं। धांसू एक्शन सीक्वेंस और हाई-वोल्टेज स्टोरीलाइन ने दर्शकों को प्रभावित किया है।
ये भी पढ़ें- दीपिका कक्कड़ की फिर बिगड़ी तबीयत, लिवर कैंसर सर्जरी के बाद अब वायरल इंफेक्शन से जूझ रहीं एक्ट्रेस
आपको बता दें, ऋतिक रोशन अब अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म ‘कृष 4’ पर काम शुरू करेंगे, जिसे वह खुद डायरेक्ट भी करेंगे। वहीं इस फिल्म उनके साथ जूनियर एनटीआर प्रशांत नील भी नजर आएंगे और ये 25 जून 2026 को थिएटर में रिलीज होगी। इसके अलावा उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘देवरा’ का सीक्वल ‘देवरा पार्ट-2’ भी पाइपलाइन में है।