सबा आजाद के मकान मालिक बने ऋतिक रोशन, गर्लफ्रेंड से वसूल करेंगे 75 हजार रुपए किराया
Hrithik Roshan Becomes Tenant: ऋतिक रोशन और सबा आजाद दोनों एक दूसरे को करीब 3 साल से डेट कर रहे हैं। ऋतिक रोशन अपनी फिल्म वॉर 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, तो वहीं सबा आजाद अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच अब एक खबर ने सभी का ध्यान खींचा है। ऋतिक रोशन ने अपना एक घर सबा आजाद को किराए पर दिया है। लोगों की हैरानी इस बात को लेकर है कि वह सबा आजाद से 75 हजार रुपए प्रतिमाह किराए के तौर पर वसूल करेंगे। आइए जानते हैं उनका यह घर कहां है और इसके लिए सबा आजाद ने कितनी डिपॉजिट भरी है।
ऋतिक रोशन रियल एस्टेट में काफी इन्वेस्टमेंट करते हैं। साल 2020 में उन्होंने करीब 97.5 करोड़ रुपए रियल एस्टेट में इन्वेस्ट किए थे। उन्होंने एक बिल्डिंग में कई फ्लैट्स खरीदे थे और वह उन सभी फ्लैट्स को किराए पर देते हैं, जिससे उन्हें किराए के तौर पर हर महीने मोटी रकम इन्वेस्टमेंट के रिटर्न के तौर पर मिलती है।
ये भी पढ़ें- गड्ढों से भरी मुंबई की जानलेवा सड़कों पर भड़की एक्ट्रेस, पूछा तीखा सवाल
हिंदुस्तान टाइम्स ने लोकल ब्रोकर के हवाले से अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि ऋतिक रोशन ने अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद को किराए पर अपना घर दिया है। जैपकी से मिले डॉक्यूमेंट के मुताबिक ऋतिक रोशन का यह अपार्टमेंट मुंबई के सबसे पॉश इलाके में है। जूहू वर्सोवा लिंक रोड पर मन्नत अपार्टमेंट में उनका यह घर मौजूद है। जहां 3 बीएचके फ्लैट का किराया आमतौर पर एक से 2 लाख के बीच होता है, लेकिन सब आजाद को जो घर दिया गया है, एग्रीमेंट के मुताबिक उसका किराया प्रतिमा 75 हजार रुपए है।
लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट के मुताबिक सबा आजाद ने इस अपार्टमेंट में रहने के लिए 1.25 लाख का डिपाजिट जमा किया है। इसी महीने ही एग्रीमेंट बनाया गया है, ऋतिक रोशन और सबा आजाद दोनों ही एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। करीब 3 साल से दोनों रिलेशनशिप में हैं। आपको बता दें कि ऋतिक रोशन ने साल 2000 में सूजैन खान से शादी की थी दोनों को शादी से ऋदान और रिहान नाम के दो बेटे हैं। साल 2014 में दोनों का तलाक हो गया था।