मुंबई: बॉलीवुड स्टार सलमान खान को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मुंबई में सलमान खान की फिल्म की शूटिंग चल रही थी। फिल्म के शूटिंग सेट पर एक अनजान शख्स घुस गया। जब अनजान शख्स से पूछताछ की गई तो उनसे कहा बिश्नोई को बोलूं क्या, इसके बाद सेट पर मौजूद पुलिस ने फौरन उस अनजान शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ के लिए उसे शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन लाया गया है।
सलमान खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त है। इतना ही नहीं सलमान खान बिग बॉस की शूटिंग में भी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा मिली धमकियों के बावजूद अपना काम बंद नहीं किया है। आपको बता दें कि सलमान खान के घर पर फायरिंग की घटना, उसके बाद सलमान खान को मिली धमकी और उसके बाद बाबा सिद्दीकी की हत्या इन सभी वारदातों को मद्देनजर रखते हुए सलमान खान की सुरक्षा को कड़ा किया गया। लेकिन इसके बावजूद लगातार उनके साथ अजीबोगरीब वारदातें हो रही है।
ये भी पढ़ें- नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के शादी की पहली तस्वीर, तिरुपति मंदिर जाने का बन रहा प्लान !
जानकारी के मुताबिक संदिग्ध ने जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम का इस्तेमाल किया तो उसे फ़ौरन गिफ्तार कर लिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सलमान खान की शूटिंग सेट पर एक अनजान शख्स अवैध तरीके से घुस आया और जब क्रू के लोगों ने उसे पूछा तो उसने बोला कि बिश्नोई को बोलूं क्या? इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए सेट पर मौजूद क्रू के सदस्यों ने वह मौजूद पुलिस को इस बात की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- अनुराग कश्यप की बेटी और शेन ग्रेगोइरे के शादी की रस्म हुई शुरू, खुशी कपूर ने किया ऐलान
जिसके बाद पुलिस उस शख्स को पूछताछ के लिए मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले गई है। इस मामले में अभी तक पुलिस की तरफ से औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।