लॉरेंस बिश्नोई (फोटो- सोशल मीडिया)
Lawrence Bishnoi: कनाडा सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला करते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग को एक आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया। सरकार का कहना है कि यह गैंग कनाडा में डर और हिंसा का माहौल पैदा कर रही है, और इससे कई समुदाय प्रभावित हो रहे हैं। अब आतंकवाद विरोधी कानूनों के तहत गैंग की संपत्तियां, वाहन और वित्तीय संसाधन जब्त किए जा सकेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा के पब्लिक सेफ्टी मंत्री गैरी अनंदसंगरी ने कहा कि यह गैंग आतंक, धमकी और हिंसा के जरिए समुदायों को निशाना बना रही है। उन्होंने साफ किया, इस बिश्नोई गैंग को आतंकवादी सूची में शामिल करने से हमें इससे जुड़ी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करने और रोकथाम के लिए अतिरिक्त कानूनी ताकत मिलेगी।
कनाडा में किसी संगठन को आतंकवादी करार दिए जाने पर संघीय सरकार को उसके संपत्ति जब्त करने और उसके खिलाफ मुकदमा चलाने का अधिकार मिल जाता है। कनाडा सरकार के इस कदम को संगठित अपराध और आतंकवाद के खिलाफ एक कड़ा संदेश माना जा रहा है। सरकार का कहना है कि इससे प्रवासी भारतीय समुदाय में भी सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।
लॉरेंस बिश्नोई, जो पंजाब के फाजिल्का जिले का रहने वाला है, साल 2014 से जेल में बंद है, लेकिन उसकी गैंग की आपराधिक गतिविधियां लगातार जारी हैं। माना जाता है कि वह जेल के अंदर से ही गैंग का संचालन करता है। उसका सबसे खास दोस्त और सहयोगी गोल्डी बराड़, कथित तौर पर कनाडा में रहता है और गैंग की गतिविधियों में अहम भूमिका निभा रहा है।
गैरी अनंदसंगरी ने अपने बयान में दो टूक कहा, “हिंसा और आतंक का कनाडा में कोई स्थान नहीं है, खासकर तब जब किसी खास समुदाय को डर और धमकी के माहौल में जीने पर मजबूर किया जाए।”
यह भी पढ़ें: सच हुई इस नेता की भविष्यवाणी, एक हफ्ते पहले कही थी टुकड़े होने बात, अब Pok में शुरू हुआ विद्रोह
लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर भारत कनाडा के साथ भारत में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गैंग बाॅलिवुड एक्टर सलमान खान को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता है और आए दिन उन्हें जान से मारने की धमकी देता रहता है। पिछले साल सलमान के दोस्त और नेता बाबा सिद्दीकी को मारने की जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ही ली थी।