ओरी और रेखा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Orry And Rekha Masti Video: बॉलीवुड और सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले ओरहान अवात्रमानी, जिन्हें फैंस प्यार से ओरी कहते हैं, उन्होंन हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। यह वीडियो बॉनी कपूर की पार्टी का है, जिसमें ओरी और बॉलीवुड की एटरनल स्टाइल क्वीन रेखा के साथ नजर आए।
दरअसल, वीडियो में ओरी पहले कैमरा खुद पर रखते हैं और फिर रेखा की ओर घुमाते हैं। रेखा ने मजेदार अंदाज में ओरी के आउटफिट पर बने दिल के आकार वाले कटआउट की ओर इशारा किया, जिससे यह पल बेहद हल्का-फुल्का और फनी बन गया। फैंस ने इस मोमेंट को खूब पसंद किया और वीडियो पर भर-भर के प्यार लुटाया है।
हालांकि, इस खास मौके पर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी मौजूद थे, जिससे पार्टी का ग्लैमर और भी बढ़ गया। रेखा अपने क्लासिक लुक में बेहद स्टाइलिश नजर आईं। एक्ट्रेस की बात करें, तो उन्होंने ओवरसाइज्ड सफेद शर्ट को फुल-स्लीव ब्लैक ड्रेस के साथ पेयर किया। उनके गोल्डन ज्वेलरी, बालों में ब्लैक-व्हाइट स्कार्फ, बड़े ब्लैक सनग्लासेस और रेड लिपस्टिक ने उनके स्टाइल को और भी आइकॉनिक बना दिया। एक बार फिर रेखा ने साबित कर दिया कि वह बॉलीवुड की एटरनल स्टाइल आइकन क्यों हैं।
वहीं, ओरी का लुक भी काफी मजेदार और ट्रेंडी था। उन्होंने सफेद टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर दिल के आकार का कटआउट था। इसके ऊपर उन्होंने व्हाइट फर वाली जैकेट और ब्लू डेनिम पहनकर अपना कूल और फनी अंदाज़ दिखाया। फैंस ने उनके स्टाइल और शरारती अंदाज़ को बेहद पसंद किया।
ये भी पढ़ें- नेशनल टीवी पर हुई बालिका वधू फेम अविका गौर की शादी, दूल्हा-दुल्हन की वेडिंग फोटो हुई वायरल
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर होते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन में ढेर सारा प्यार लुटाया। किसी ने लिखा, “ऑरी, तुम्हारे बिना बॉलीवुड अधूरा है!”, तो किसी ने मजाकिया अंदाज़ में उन्हें “हिलेरियस” कहा। इस हल्के-फुल्के मोमेंट ने साबित कर दिया कि बॉलीवुड में ऑरी और रेखा जैसे सितारे हर किसी के दिल में खास जगह रखते हैं। दिलचस्प बात यह है कि अब ये वीडियो बॉलीवुड फैशन और ग्लैमर की दुनिया में एक ट्रेंड बन गया है, जिसे फैंस बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं और इस वायरल वीडियो पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं।