सुनील शेट्टी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले के बाद भारत सरकार ने आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसका असर मनोरंजन जगत पर भी साफ दिखाई दे रहा है। पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जो 9 साल बाद उनके बॉलीवुड में कमबैक की तैयारी थी।
इसके अलावा पाकिस्तानी कालाकारों को भारत में बैन कर दिया गया। सिर्फ इतना ही नहीं, कुछ पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी हटाया दिया हैं। इस मुद्दे पर फिल्म इंडस्ट्री में बहस जारी है और इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने इस पर अपनी राय रखी है।
दरअसल, मीडिया से बातचीत में सुनील शेट्टी ने पाकिस्तान और उससे जुड़े कलाकारों पर लगाए जा रहे प्रतिबंध को सही ठहराया। उन्होंने कहा, “जो भी लोग हमारे देश की शांति भंग करने और निर्दोष लोगों की जान लेने की साजिश रचते हैं, उन पर हर स्तर पर बैन लगना चाहिए। चाहे वो क्रिकेट हो या सिनेमा, सब पर प्रतिबंध जरूरी है। जब हम मूल गलती को सुधारेंगे, तो बाकी समस्याएं अपने आप सुलझ जाएंगी।”
उन्होंने आगे कहा, “हम उस संस्कृति से आते हैं जहां धर्म का अर्थ सेवा और कर्म होता है। हम शांति के पक्षधर हैं, लेकिन देश की सुरक्षा सर्वोपरि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी सेना को इस स्थिति में निर्णय लेने की पूरी आज़ादी दी है और मुझे पूरा विश्वास है कि सेना वही करेगी जो देश के हित में सबसे बेहतर होगा।”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सुनील शेट्टी ने सभी नागरिकों से एकजुट रहने की अपील की और कहा कि देश में किसी को भी नफरत फैलाने की इजाजत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस समय हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है कि वह संयम और एकता बनाए रखे।
अगर अभिनेता के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो इन दिनों एक्टर अपनी आगामी फिल्म केसरी वीर के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के जरिए वह एक बार फिर दर्शकों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाने को तैयार हैं।