अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की हुई शादी, कैमरे के सामने जमकर नाचा नवनिवाहित जोड़ा
Avika Gor Wedding First Photo: टीवी सीरियल बालिका वधू में आनंदी के किरदार में नजर आई एक्ट्रेस अविका गौर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। दोनों ने नेशनल टेलीविजन पर सात फेरे लिए और मीडिया के सामने शादीशुदा जोड़ा डांस करते हुए नजर आया है। पति पत्नी और पंगा नाम के रियलिटी शो पर दोनों की शादी हुई है, वहां मौजूद बाकी कंटेंस्टेंट्स शादी में शरीक होते हुए नजर आए हैं।
पति-पत्नी और पंगा नाम के रियलिटी शो में शादी से पहले प्री वेडिंग फंक्शन भी देखने को मिला। शादी की सभी रस्में अदा की गई। हल्दी, मेहंदी, संगीत, बारात और फेरे सभी कुछ देखने को मिला है। नेशनल टेलीविजन पर यह शादी हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुई है। मिलिंद चंदवानी सुबह बारात लेकर आए थे, तो वहीं मिलिंद चंदवानी और अविका गौर ने दोपहर में सात फेरे लिए।
यहां देखें वीडियो
नेशनल टेलीविजन पर हुई अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी में कई कलाकार भी मौजूद थे। दरअसल पति-पत्नी और पंगा नाम के रियलिटी शो में उनकी शादी हुई है, वहां अन्य कंटेस्टेंट्स भी मौजूद थे, जो शादी समारोह में जश्न मनाते हुए नजर आए हैं। इस कलाकारों में कलाकारों में हिना खान, ईशा मालवीय, रुबीना दिलैक और मुनव्वर फारुकी का नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें– ‘कंतारा चैप्टर 1’ के बॉयकॉट को पवन कल्याण ने बताया गलत, बोले- सिनेमा बने एकता का प्रतीक
टीवी पर हुई शादी की लिस्ट में शामिल हुई अविका की वेडिंग
विरल भयानी नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी से जुड़े कुछ वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं मिलिंद चंदवानी स्कूटर पर बारात लेकर आए थे। वहीं अविका गौर ने मंडप में उनका इंतजार कर रही थी। अविका लाल और सुनहरे रंग का लहंगा पहने हुए नजर आईं, तो वही मिलिंद ने सुनहरे रंग की शेरवानी पहन रखी थी। रियलिटी शो के दौरान शादी की रस्मों-रिवाज को बखूबी निभाया गया। कहा यह जा रहा है कि नेशनल टेलीविजन पर यह पहली रियल शादी है, लेकिन रियलिटी शोज में इससे पहले भी शादियां हो चुकी है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि उस लिस्ट में अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी भी शामिल हो गई है।