नेहा धूपिया (फोटो- सोशल मीडिया)
Neha Dhupia Birthday Special Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया आज भी अपनी पर्सनलिटी और ग्लैमरस लाइफस्टाइल के लिए चर्चा में रहती हैं। नेहा धूपिया का जन्म 27 अगस्त 1980 को हुआ था। नेहा आज अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। फिल्मों में लंबे समय से एक्टिव न होने के बावजूद नेहा धूपिया ने अपनी अलग पहचान बनाई है और एक शानदार, लैविश लाइफ जी रही हैं।
नेहा ने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया और 2002 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीतकर सुर्खियों में आईं। इसके बाद उन्होंने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया। बॉलीवुड में उनकी एंट्री 2003 में फिल्म कयामत: सिटी अंडर थ्रेट से हुई। हालांकि उन्हें असली पहचान 2004 में आई फिल्म जूली से मिली। इसके बाद वे शीशा, क्या कूल हैं हम, चुप चुपके जैसी फिल्मों में नजर आईं।
हालांकि नेहा धूपिया लीडिंग लेडी के तौर पर लंबे समय तक सफल नहीं रहीं, लेकिन उन्होंने फिल्मों के अलावा टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई। नेहा धूपिया की ज्यादातर कमाई फिल्मों से नहीं बल्कि टीवी शोज़, ब्रांड एंडोर्समेंट और मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स से होती है। नेहा धूपिया कई रियलिटी शोज़ का हिस्सा रह चुकी हैं और जज की भूमिका निभा चुकी हैं। इसके अलावा, उनका पॉडकास्ट ‘नो फिल्टर नेहा’ भी काफी सफल रहा है, जिसने उन्हें एक डिजिटल स्टार के रूप में पहचान दिलाई।
सोशल मीडिया पर नेहा धूपिया की एक्टिविटी से साफ झलकता है कि वह एक शानदार लाइफस्टाइल जीती हैं। नेहा अक्सर अपने लग्जरी वेकेशन, फैशन शूट और पर्सनल लाइफ के पलों की झलक इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा धूपिया की कुल नेटवर्थ करीब 37 करोड़ रुपए है। एक फिल्म के लिए वह 40 से 50 लाख रुपए फीस चार्ज करती हैं। इसके अलावा टीवी और ब्रांड शूट्स से भी उनकी कमाई करोड़ों में होती है। नेहा धूपिया ने एक्टर अंगद बेदी से शादी की है। दोनों ने कई सालों तक डेट करने के बाद शादी रचाई थी। आज यह कपल दो बच्चों एक बेटी और एक बेटे के पेरेंट्स हैं।