नेहा धूपिया (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Neha Dhupia Breastfeeding Week 2025: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस नेहा धूपिया अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। इसी बीच उन्होंने 1 अगस्त से शुरू हुए ब्रेस्टफीडिंग वीक 2025 के मौके पर महिलाओं के सार्वजनिक स्तनपान और उनसे जुड़ी चुनौतियों को लेकर दिल खोलकर बात की। उन्होंने कहा कि किसी भी महिला को अपने बच्चे को दूध पिलाने के लिए कभी भी शर्मिंदगी महसूस नहीं करनी चाहिए। हालांकि, यह ब्रेस्टफीडिंग वीक 7 अगस्त को खत्म होगा।
दरअसल, नेहा धूपिया साल 2019 से ‘फ्रीडम टू फीड’ नामक पहल से जुड़ी हुई हैं। इस अभियान का उद्देश्य मातृत्व के अनुभवों को साझा करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर स्तनपान को सामान्य और सहज बनाना है। इस पहल की नींव नेहा के अपने अनुभवों से रखी गई थी।
नेहा धूपिया ने साझा किया कि जब उन्होंने अपने मां बनने के सफर की शुरुआत की, तब उन्हें सार्वजनिक जगहों पर ब्रेस्टफीडिंग को लेकर कई तरह की अनकंर्फेटबल, आलोचना और अलगाव का सामना करना पड़ा था। उन्होंने बताया कि “वो समय मेरे लिए बहुत संवेदनशील था, लेकिन मैंने खुद को कमजोर और अकेला महसूस किया। जबकि ये मेरे जीवन का सबसे मजबूत और प्राकृतिक समय होना चाहिए था।”
नेहा का मानना है कि जब महिलाएं अपने अनुभव साझा करती हैं, तो समाज में सकारात्मक बदलाव आता है। उनका उद्देश्य इस वर्ष इस अभियान को और अधिक व्यापक और प्रभावशाली बनाना है ताकि ज्यादा से ज्यादा माताएं इससे जुड़ें और सशक्त महसूस करें।
उनके अनुसार, ब्रेस्टफीडिंग सिर्फ एक शारीरिक जरूरत नहीं, बल्कि सम्मान और गरिमा का मुद्दा भी है। “अब समय आ गया है कि हम सभी मिलकर इस सोच को बदलें और मांओं को उनका हक दिलाएं।” आपको बता दें, फ्रीडम टू फीड आज एक व्यापक पेरेंटिंग मूवमेंट बन चुका है, जो माताओं को कॉन्फिडेंस और सपोर्ट देता है।
ये भी पढ़ें- तुलसी को मिलेगा अंगद की बेगुनाही का सुराग, बेटे की हालत पर फूट-फूटकर रोएगा मिहिर
नेहा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2018 में अभिनेता अंगद बेदी से शादी की थी। कपल की एक बेटी मेहर और एक बेटा है। वर्कफ्रंट पर नेहा को आखिरी बार फिल्म बैड न्यूज (2019) में देखा गया था, जिसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी, एमी विर्क और विक्की कौशल भी थे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)