
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने किया फिल्मी दुनिया से प्यार का इजहार
Nawazuddin Siddiqui Acting: बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपने वर्सटाइल और दमदार किरदारों के लिए जाने जाते हैं। छोटे रोल से करियर की शुरुआत करने वाले नवाज़ आज बड़े पर्दे पर लीड रोल निभाकर दर्शकों को सालों से मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। हाल ही में नवाज़ुद्दीन ने अपने किरदार निभाने की चुनौतियों और फिल्मी दुनिया में अपनी दीवानगी को लेकर खुलकर बात की।
नवाज़ुद्दीन ने बताया कि वे चाहते हैं कि उनके अंदर भी बाकी एक्टर्स की तरह ‘ऑन-ऑफ का बटन’ होता। उन्होंने कहा कि मैंने देखा है कि कई एक्टर्स किरदार निभाते समय पूरी तरह ‘ऑन’ हो जाते हैं और जैसे ही सीन खत्म होता है, तुरंत नॉर्मल हो जाते हैं। लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं होता। मेरा किरदार मेरे दिमाग के किसी कोने में हमेशा रहता है और उसे भूलने में समय लगता है। काश मेरे अंदर भी ऑन-ऑफ का बटन होता।
एक्टर ने आगे कहा कि उन्हें बाहरी दुनिया की तुलना में फिल्मी दुनिया में रहना ज्यादा पसंद है। कई बार लगातार दो महीने तक शूटिंग चलती है और फिर नए प्रोजेक्ट पर जाने में मुश्किल होती है क्योंकि मैं सेट और फिल्म की दुनिया में ही रहना चाहता हूं। यह मेरी आदत बन गई है। नवाज़ुद्दीन इन दिनों नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’ का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म एक अमीर परिवार के मर्डर केस पर आधारित है, जिसमें एक ही रात में पूरा परिवार मर जाता है और सिर्फ एक लड़की, मीरा बंसल, बचती है। फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी इंस्पेक्टर जतिल यादव का किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के अलावा चित्रांगदा सिंह, संजय कपूर, राधिका आप्टे, इला अरुण और रेवती भी अहम भूमिका में हैं। 19 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली यह फिल्म थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर है, और दर्शक नवाज़ के किरदार को लेकर काफी उत्साहित हैं। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की यह खुलासे दर्शकों को उनके प्रति और अधिक आकर्षित कर रहे हैं, क्योंकि यह दिखाता है कि एक्टर कितने गंभीर और समर्पित तरीके से अपने किरदारों को निभाते हैं।






